साल 2023 में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने जोया का किरदार निभाया था। उनके कैरेक्टर को फैंस ने 'भाभी 2' के नाम से खूब पसंद किया। इस फिल्म के बाद से उनके करियर के सितारे बुलंदियों पर है। जोया के किरदार ने तृप्ति की इमेज को बदल कर रख दिया। इससे पहले उन्होंने 'कला', 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' जैसी फिल्में की थी। उनके काम को पहचान 'एनिमल' के बाद मिली।
मेकर्स उन्हें बिग बजट कमर्शियल फिल्मों के लिए साइन कर रहे हैं। उनकी पिछले साल 'बैड न्यूज' और 'विक्की विद्या का वायरल वीडियो' रिलीज हुआ। वह कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आई थीं। उनके काम को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
एनिमल को एंटी फेमिनिस्ट फिल्म नहीं मानती तृप्ति
तृप्ति ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वह 'एनिमल' को एंटी फेमिनिस्ट फिल्म नहीं मानते हैं। मैं कभी किसी फिल्म को कोई टैग नहीं देती हूं। हालांकि मैंने जब 'कला' और 'बुलबुल' की थी तो मुझे कभी नहीं लगा कि मैं फेमिनिस्ट फिल्म कर रही हूं। मैंने उन कैरेक्टर के साथ खुद को कनेक्टेड महसूस किया है। मुझे डायरेक्टर पर भरोसा था और मुझे लगा कि ये फिल्म करनी चाहिए।
उन्होंने बताया, 'जब मुझे एनिमल ऑफर हुई थी। मैं संदीप सर से मिली थी तो उन्होंने मुझे बहुत ज्यादा स्टोरी के बारे में बताया नहीं था। उन्होंने मुझे मेरे कैरेक्टर के बार में बताया था। उसी की वजह से मैं इस रोल को करने के लिए बहुत एक्साइटेड थी। मैंने अपनी सभी फिल्मों में सिर्फ अच्छे रोल निभाए थे जिसके आखिरी में उस कैरेक्टर से सबको हमदर्दी होती है। मुझे लगा कि कुछ नया करने का मौका मिल रहा है'।
फिल्म में तृप्ति ने ग्रे कैरेक्टर किया है। 'एनिमल' में तृप्ति ने जोया का किरदार निभाया था जिसकी आंखों में मासूमियत हैं और दिल में बदला लेने का जुनून है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'धड़क 2' में दिखाई देंगी।