logo

ट्रेंडिंग:

'आशिकी 3' से बाहर हुईं तृप्ति, खुद छोड़ी फिल्म या मेकर्स ने निकाला

सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'आशिकी 3' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में तृप्ति लीड रोल निभाने वाली थी। अब वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।

Triptii Dimri

तृप्ति डिमरी (Photo Credit: Triptii Insta Handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल-भूलैया 3' में नजर आई थीं। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। 'भूल भुलैया 3' के बाद दोनों साथ में 'आशिकी 3' में भी काम  करने वाले थे। अब इस फिल्म में 'कला' एक्ट्रेस काम नहीं करेंगी। उन्होंने फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद मुहूर्त का शॉर्ट तक शूट कर लिया था। आइए जानते हैं कि तृप्ति अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा क्यों नहीं होंगी।

 

मिड डे की रिपोर्ट में बताया गया था कि तृप्ति इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगी क्योंकि फिल्म के टाइटल को लेकर कुछ विवाद हो गया है जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन हो गई। इस कारण तृप्ति ने खुद से इस फिल्म को छोड़ दिया है क्योंकि शूटिंग में समय लगेगा।

 

तृप्ति क्यों नहीं होंगी 'आशिकी 3' का हिस्सा

 

वहीं, इंडस्ट्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि 'आशिकी 3' के लुक टेस्ट के बाद मेकर्स को तृप्ति इस रोल के लिए फिट नहीं लग रही है। उस कैरेक्टर के लिए जिस तरह का मासूसमियत चाहिए वो उनमें नहीं दिख रही हैं। उन्होंने अपनी लेटेस्ट रोमांटिक मूवी में काफ बोल्ड मूव्स दिए हैं जिस कारण मेकर्स उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते हैं। 

 

'एनिमल' के बाद उनकी इमेज काफी बदल गई है। इस कारण भी वो फिल्म के कैरेक्टर में फिट नहीं होती है। सूत्र का कहना है कि मेकर्स अब नया फेस देख रहे हैं। उन्होंने जब तृप्ति को कास्ट किया था तब वो न्यू फेस थी लेकिन शूटिंग में देरी हो गई। इस बीच उनकी दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इन रिपोर्ट्स को लेकर तृप्ति या मेकर्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

 

कौन हैं 'आशिकी 3' के लीड एक्टर

 

'आशिकी 3' को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में कार्तिक लीड रोल में नजर आएंगे। आशिकी 3 की लीड एक्ट्रेस कौन बनेंगी। इसका हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'धड़क 2' में दिखाई देंगी। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap