logo

ट्रेंडिंग:

उपासना को 'बुआ' के किरदार से मिली थी पहचान, क्यों छोड़ा था कपिल का शो?

कपिल शर्मा और उपासना सिंह ने साथ में ढाई साल तक काम किया था। उन्होंने बताया कि क्यों हुई थी कपिल संग कंट्रोवर्सी?

Upasana Singh and Kapil Sharma

उपासना सिंह और कपिल शर्मा (क्रेडिट इमेज -सेलेब्स इंस्टा हैंडल)

उपासना सिंह ने बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में काम किया है। उन्होंने हिंदी ही नहीं गुजराती, पंजाबी और साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लोग दीवाने हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो 'द कॉमेडी नाइट विद कपिल' में काम किया था। इस शो में उन्होंने 'बुआ जी' का कैरेक्टर प्ले किया था। इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि किन कारणों से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया था। इसी के साथ बताया कि उनका कपिल के साथ कैसा रिश्ता है?

 

'अब्बा डब्बा चब्बा' एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे पास उस किरदार में बहुत कुछ करने के लिए नहीं था। हमारा शो ढाई साल तक टॉप पर था। मुझे बाद में उस किरदार में कुछ नया नहीं है। मैंने ये बात कपिल से भी की थी। मेरा उसके साथ अच्छा बॉन्ड है। मैंने पहले ही मन बना लिया था कि अब कुछ और करूंगी। इसके अलावा सेट का मौहाल भी खराब हो गया था।

 

क्यों उपासना ने छोड़ा कपिल का शो

 

उन्होंने आगे कहा, 'कपिल और सुनील के झगड़े के बाद चीजें और खराब हो गई। मेरा कॉन्ट्रैक्ट कपिल और उसकी टीम के साथ नहीं था। मैंने कलर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। जब कपिल की टीम दूसरे चैनल के साथ चली गई। मैं तो नहीं जा सकती थी क्योंकि मेरा कॉन्ट्रैक्ट था। मैंने कृष्णा अभिषेक के शो को ज्वाइन किया। उस दौरान भी मेरा टीम के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस हो गया था। मेरी पंचलाइन्स को हटा जाता था। मैं जब सेट पर पहुंचती तो कोई मुझसे बात नहीं करता था। मेरे लिए उस समय काम करना टॉर्चर था'। उन्होंने बताया कि मेरा और कपिल का कोई झगड़ा नहीं हुआ था।

 

कैसा है कपिल संग रिश्ता

 

'मैं प्रेम की दीवानी हूं' एक्ट्रेस ने बताया कि कपिल ने मुझे अपने शो पर दोबारा बुलाया था। उस समय में मैं पंजाबी फिल्में प्रोड्यूस कर रही थी। मैं उस समय वो शो नहीं कर सकती थी। मेरी फिल्म के लिए कपिल ने डबिंग भी की है। हमारे बीच सब ठीक है। उपासना ने कहा कि अली असगर ने भी इसलिए शो छोड़ा क्योंकि वो अपने काम से खुश नहीं थे। उन्हें लगता था कि उनके पास कुछ नया करने को नहीं है। वो शो में मेरी मां बनते थे। मैं उनकी बेटी। मेरा उनके साथ सबसे क्लोज बॉन्ड था।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap