मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा मजदूर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। इस हादसे में एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल हो गया है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये घटना तब हुई जब अभिनेत्री अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं। ये घटना मुंबई के कांदिवली इलाके के पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास हुई।
एयर बैग की वजह से बची जान
पुलिस ने बताया, 'कार के एयरबैग खुलने की वजह से अभिनेत्री की जान बची। उनके साथ बाकी 2 अन्य घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कब हुई ये घटना
पुलिस ने बताया कि बीती रात अभिनेत्री अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थी। गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण कार से छूट गया और सड़क किनारे मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूरों को ठोकर मार दी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कौन हैं अभिनेत्री उर्मिला कोठारे
उर्मिला कोठारे मराठी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'दुनियादारी', 'शुभ मंगल सावधान', 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी शादी महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है।