logo

ट्रेंडिंग:

वासु भगनानी ने अली अब्बास पर लगाया बेनामी कंपनी चलाने का आरोप

वासु भगनानी ने अली अब्बास जफर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर अली अब्बास जॉली जंपर नाम की बेनामी कंपनी चलाते हैं।

Vasu Bhagnani

वासु भगनानी (Photo Credit: ANI)

वासु भगनानी और अली अब्बास जफर के बीच में पहले से ही कानूनी विवाद चल रहा है। दोनों ने साथ में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम किया था। वासु भगनानी ने निर्देशक अली अब्बास पर धोखधड़ी और जालसाजी का गंभीर आरोप लगाते हुए साल 2024 में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वासु भगनानी ने फिर से अली अब्बास जफर पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि हमने साथ में फिल्म की थी। इस फिल्म में मैंने अपना पैसा लगाया था और उनका काम फिल्म के निर्देशन और प्रोडक्शन का था। उन्होंने जैसे- जैसे जहां जहां कहा हमने शूटिंग किया।

 

वासु ने आगे बताया, ' इनकी दुबई में जॉली जंपर नाम की बेनामी कंपनी है। मुझे कुछ समय पहले ही पता चला है। मुझे पहले लगा था कि उनकी ग्रुप कंपनी है लेकिन यह एक बेनामी कंपनी जो उनके असिस्टेंट के नाम पर है। वे लोग इस बेनामी तरीके से चला रहे हैं जो कि गैर कानूनी है। मुझे नहीं पता कि वे लोग कैसे चला रहा है? मुझे पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है। उन्हें जैसे ही पता चलेगा कि यह एक बेनामी कंपनी और बेनामी तरीके से पैसों का लेन देन हो रहा है। वे जरूरी कार्रवाई करेंगे।'

 

यह भी पढ़ें- इस हॉरर फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, Baaghi 4 और द बंगाल फाइल्स पड़ी सुस्त

अली अब्बास पर लगाया बेनामी कंपनी चलाने का आरोप

फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने कहा, 'कुछ समय पहले अब्बू धाबी से 10 से 15 करोड़ रुपये आए है। उन्होंने कुछ पैसे वहां और कुछ पैसे भारत में खर्च किए है। सिर्फ डिपार्टमेंट को इतना करना है कि जॉली जंपर का बैक अकाउंट चेक करना है और सारी जानकारी सामने आ जाएगी। एक भारतीय होने के नाते उसे ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए। अली अब्बास जफर बहुत बड़ा नाम है। उसने बहुत बड़ी बड़ी फिल्में बनाई है। उसे यह सब करना शोभा नहीं देता है। जब से यह बिजनेसमैन बना है इसने यह सब गलत काम करने शुरू कर दिए हैं। मुझे तो बहुत ही खराब लग रहा है उसके बारे में ऐसे बोलते हुए। अली अब्बास ने सुलतान, एक था टाइगर जैसी हिट फिल्में बनाई थी इसलिए मैंने फिल्म बनवाई थी। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच में फिल्म बनाने के समय में ऊपर नीचे चीजें होती रहती है लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्म को इस तरह से ओवर बजट कर देंगे।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि EOW, ED, CBI कोई भी इस केस की जांच कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि बेनामी कंपनी का केस बांद्रा पुलिस के बाहर है शायद, हालांकि मैं कानून तो नहीं समझता हूं। मुझे लगता है कि अन्य विभागों का दरवाजा खटखटाना होगा।'

 

वासु भगनानी से पूछा गया कि आप सिर्फ अपने पैसे चाहते हैं या बाकी जो कानूनी कार्रवाई उन पर बनती है वह भी होनी चाहिए? फिल्म प्रोड्यूसर ने कहा, 'मैं कभी भी पैसे के पीछे नहीं भागा हूं। इस फिल्म के बाद लोगों ने मेरी बदनामी बहुत की है। वासु भगनानी बर्बाद हो गया, उसका बिल्डिंग बिक गया, उसका घर बिक गया। ये सभी खबरें उन लोगों ने मेरे खिलाफ फलाई ताकि कोई भी उंगली उन पर उठे। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा क्योंकि इंडस्ट्री में नाम लेना सही नहीं है। यह सच बात है कि पैसे मेरा लगा हुआ था। बदनामी भी मुझे मिली। मैंने सबको पैसे भी दे दिए। इसके बाद भी मैं बदनामी लेकर जीना नहीं चाहता हूं। मुझे यह चाहिए कि आम लोगों और फिल्म इंडस्ट्री के जो लोग है उन सबको पता चले कि सच क्या है? मैं सच्चा आदमी हूं। मैंने आज तक 50 फिल्में बनाई है और आज तक एक भी फिल्म आधे में नहीं छोड़ी है।'

 

यह भी पढ़ें- 'लोगों का करियर डुबोते हैं?' आरोपों पर सलमान खान ने पहली बार दिया जवाब

2024 में किया था केस

वासु भगनानी ने अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा और एकेश रणदिवे के खिलाफ ब्रांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था। तीनों पर धोखाधड़ी, जालसाजी, मानहानि, आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज हुआ है।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap