विक्की कौशल और कैटरीना कैफ माता- पिता बन गए हैं। इस पल का कपल को बेसब्री से इंतजार था। कैटरीना ने बेटे को जन्म दिया है। इस गुडन्यूज ने फैंस का दिन बना दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस कपल को बेबी बॉय के जन्म के लिए बधाई दे रहे हैं।
कपल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है। कपल ने पोस्ट में लिखा, ब्लेस्ड ओम। हमारी खुशियां डबल हो गई है। ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के साथ हमने बेबी बॉय का वेलकम किया है। 7 नवंबर 2025। कैटरीना और विक्की।
यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 19' को मिला एक्सटेंशन! जानिए कब होगा शो का ग्रैंड फिनाले?
कैटरीना ने बेटे को दिया जन्म
सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं। करीना ने लिखा, 'कैट तुम्हारा बॉय मम्मा क्लब में स्वागत है। विक्की और कैटरीना तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।' आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'बेस्ट न्यूज, बधाई हो'। सोनम कपूर ने लिखा, 'तुम दोनों को ढेर सारी बधाइयां।' निर्देशक गुनीत मोंगा ने लिखा, 'ढेर सारी बधाइयां और ढेर सारा प्यार।'

पिता बनने के लिए बेहद एक्साइटेड थे विक्की
विक्की कौशल से इंटरव्यू में पूछा गया था कि मैं बहुत एक्साइटेंड हूं और यह बहुत बड़ा आशीर्वाद है। एक्साइटिंग टाइम है और फिंगर क्रॉस। उन्होंने कहा था कि बच्चे के जन्म के बाद मैं कुछ दिनों तक घर से बाहर ही नहीं निकलूंगा। 42 साल की उम्र में कैटरीना मां बनी हैं। कपल ने इसी साल सितंबर महीने में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। कैटरीना ने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी।
साल 2021 में विक्की और कैटरीना ने शादी की थी। कपल इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं।