logo

ट्रेंडिंग:

6 दिन में बंद होने वाली थी कल्ट मूवी क्वीन, विकास बहल ने सुनाया किस्सा

कंगना रनौत की 'क्वीन' कल्ट फिल्म है। फिल्म में उन्होंने रानी का कैरेक्टर प्ले किया था। शूटिंग के 6 दिन बाद ही क्यों बंद होने वाली थी फिल्म?

kangana ranaut queen

क्वीन पोस्टर (क्रेडिट इमेज- सेलेब्स इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्हें फिल्म 'क्वीन' के लिए जाना जाता है। फिल्म में उन्होंने रानी का रोल प्ले किया था जो अकेले अपनी हनीमून पर पेरिस जाती हैं। इस फिल्म में रानी के कैरेक्टर्स से लोगों ने खुद को कनेक्टेड महसूस किया था। फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव और लिजा हेडन मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। ये उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं।

 

विकास ने बताया कि उन्हें फिल्म बनाते समय कभी नहीं लगा था कि ये कल्ट मूवी बनेगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को पूरा करना ही हमारे लिए बहुत मुश्किल था। एक ऐसा समय था जब हम लगा ये फिल्म बीच में ही बंद करने पड़ेगी। आइए जानते हैं क्यों फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ता?

 

क्यों छह दिन में बंद होने वाली थी 'क्वीन'

 

विकास ने कहा, जब मैं 'क्वीन' शूट कर रहा था तो मुझे थोड़ी पता कि ये हिट हो जाएगी। हम उस समय स्ट्रगल कर रहे थे। हम इस फिल्म की शूटिंग पेरिस में कर रहे थे। हमारे पास अपना स्टूडियो नहीं था। 4 दिन की शूटिंग के बाद मेरी मैनेजर ने कहा वापस आ जाओ। पैसे नहीं है। हमें लगा कि अब ये फिल्म बंद हो गई। हम बस होटल से चेक आउट इसलिए नहीं कर रहे थे कि हमारे पास पेमेंट क्लीयर करने के पैसे नहीं था। वहां खाना होटल की तरफ से था। हम क्रेडिट कार्ड से टेक्सी की पेमेंट कर रहे थे।

 

मेकर्स नहीं लगाना चाहते थे पैसे

 

होटल से चेकआउट करने के आखिरी दिन विक्रम मल्होत्रा ने अपनी बात रखते हुए हमें पैसे दिए और इस तरह से वायकॉम फिल्म में ऑनबोर्ड हुआ था। उस समय मेरी फिल्म में लोग पैसा नहीं लगाना चाहते थे। हमें सिर्फ 8 से 9 करोड़ चाहिए थे। लोग हमें 5 से 6 करोड़ देने को तैयार थे। उनका कहना था गोवा में शूट कर लो। पेरिस मैं क्या जरूरत है। हम सोच रहे थे कि क्या गोवा में भी फिल्म बना सकते हैं। हमें किसी तरह से फिल्म बनानी थी। हमने कभी नहीं सोचा था लोग इस फिल्म को इतना प्यार देंगे।

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap