12वीं फेल फेम विक्रांत मैसी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने काम से अपनी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं। उनके काम को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने खूब पसंद किया है। उनकी हाल ही में फिल्म 'द साबरमति रिपोर्ट' रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद विक्रांत ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया था। उनके एक्टिंग से ब्रेक लेने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। उनके फैंस जानना चाहते थे कि आखिर क्यों वो फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं। इस समय वह अपने करियर की पिक पर हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है।
विक्रांत ने कहा, 'मैंने हमेशा से इस तरह के जीवन का सपना देखा है जो मैं अभी जी रहा हूं। इसलिए मुझे लगा कि इस समय को जीना चाहिए। मैं ब्रेक चाहता हूं क्योंकि आखिर में कोई भी चीज पर्मानेंट नहीं है। इस वजह से मैं अगले साल एक ही फिल्म कर रहा हूं। सोशल मीडिया प्रेशर मेरे ब्रेक का मुख्य कारण है। मेरी पब्लिक लाइफ है और मैं बहुत ही इंट्रोवर्ट हूं। जब सोशल मीडिया की बात आती है। मैं बहुत ही लिमिटेड चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद करता हूं'।
विक्रांत ने क्यों लिया एक्टिंग से ब्रेक
उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे का जन्म हुआ है। मैं उसके साथ और अपनी पत्नी के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना चाहता हूं। ये सभी चीजें एकदम से हो गई। इसलिए मैंने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा कि मैं अब एक्टर के अलावा बेटे, पिता और पति की जिम्मेदारी निभाना चाहता हूं। मैं बतौर एक्टर इस देश के लिए क्या कर सकता हूं। मैं बस चाहता हूं कि बतौर आर्टिस्ट खुद को बेहतर
करूं'।'
शूट कर रहे हैं आखिरी फिल्म
विक्रांत ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के रिलीज होने के हफ्ते बाद कही थी। उन्होंने लिखा था कि जिन लोगों ने भी मेरा साथ इस जर्नी में दिया है उनका दिल से शुक्रिया। लेकिन अब मुझे लगता है कि घर लौट जाना चाहिए। एक एक्टर के तौर पर मैं आप लोगों से आखिरी बार साल 2025 में मिलूंगा। मेरे पिछली 2 फिल्मों के साथ मेरी बड़ी यादें हैं। आप सभी का दिल से धन्यवाद। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत अपनी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ शनाया कपूर मुख्य भूमिका में हैं।