logo

ट्रेंडिंग:

PM की तारीफ, संन्यास पर चुप्पी, किस तरफ इशारा कर रहे हैं विक्रांत

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में रखी गई। इस स्क्रीनिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समते तमाम नेता शामिल हुए।

Vikrant Massey The Sabarmati Report

विक्रांत मैसी (क्रेडिट इमेज- विक्रांत इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। अपनी मेहनत के बल पर एक्टर ने अपना इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया। विक्रांत की हाल ही में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म के बाद दर्शक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन एक्टर ने अचानक से फैंस को अपने रिटायरमेंट की जानकार दी। इस खबर को जानने के बाद फैंस हैरान रह गए।

 

 37 साल की उम्र में विक्रांत के रिटायरमेंट के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके इस फैसले को लेकर अपनी राय दे रहे। अब '12वीं फेल' एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो शेयर की हैं। दिल्ली में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और अन्य सांसद नजर आए। पीएम मोदी के साथ फिल्म की पूरी टीम नजर आई।

 

विक्रांत ने की पीएम मोदी की तारीफ

 

 

विक्रांत ने इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'ये दिन जिंदगी भर याद रहेगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने अपने कीमती समय से फिल्म देखने के लिए वक्त निकाला। उनके द्वारा की गई तारीफ को कभी नहीं भुलूंगा'।

 

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद विक्रांत ने अपना एक्सपीरियंस बताया, 'मैंने प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री और कई सांसद के साथ फिल्म देखी। मेरे लिए ये बहुत ही खास अनुभव था। मैं इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मैं बहुत खुश हूं। ये मेरे करियर का हाई प्वाइंट है कि मैंने अपनी फिल्म प्रधानमंत्री के साथ देखी'।

 

किस पर बनी है फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'

 

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच के जलने के बारे में जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी।  है। ये घटना गुजरात के गोधरा स्टेशन पर हुई थी। इस घटना के बाद गुजरात में दंगे हुए थे। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, 'इतने सालों बाद ही सही लोगों को सच तो पता चला'। फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया है।

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap