logo

ट्रेंडिंग:

हिट देने के बाद भी बेरोजगार थे विवेक, बताई इंडस्ट्री की हकीकत

विवेक ओबेरॉय ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सच का खुलासा किया है। एक्टर ने कहा, ये बहुत ही असुरक्षित जगह है।

Vivek Oberoi

विवेक ओबेरॉय (क्रेडिट इमेज- विवेक इंस्टाग्राम हैंडल)

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। 'साथिया' एक्टर फिल्मों से भले ही दूर है। लेकिन उनकी नेटवर्थ करोड़ों में हैं। पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विवेक की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है। लग्जरी के मामले में वो रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन समेत कई स्टार्स को मात देते हैं। वह एक्टर के अलावा सफल बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने अपने करियर में 'साथिया', 'कंपनी' जैसी तमाम हिट फिल्में दी हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्लान बी के बारे में बात की। उनका प्लान बी बिजेनस था। उन्होंने बताया कि बिजनेस की तरफ शिफ्ट हुए क्योंकि बॉलीवुड में एक तरह की लॉबी चलती है। 

 

विवके ने खुलासा किया कि 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के बाद उनके पास 14 से 15 महीनों तक काम नहीं था। बल्कि उनकी वो फिल्म हिट हुई थी। फिल्म में उनके काम की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। काम नहीं मिलने के बाद एक्टर ने बिजनेसमैन बनने का फैसला लिया था।

 

हिट देने के बाद भी नहीं था महीनों तक काम

 

'साथिया' एक्टर ने कहा, 'मैंने 22 साल में 67 प्रोजेक्ट किए हैं। लेकिन ये इंडस्ट्री बहुत ही असुरक्षित जगह है। आप अच्छा परफॉर्म करते हैं, अवॉर्ड जीतते हैं, बतौर एक्टर जो काम वो सभी चीजें करते हैं। इसके बावजूद आपको अलग कारणों की वजह से काम नहीं मिलता है। साल 2007 में मैंने 'शूटआउट एड लोखंडवाला' की थी। उसका 'गणपथ' गाना काफी वायरल हुआ था। मैंने उस फिल्म के अवॉर्ड भी जीता था। मुझे उम्मीद थी कि बहुत सारे ऑफर आएंगे। लेकिन मुझे कोई ऑफर नहीं आया। मैं 14-15 महीने घर पर खाली बैठा रहा'।

 

एक्टर ने कहा, 'साल 2009 में मैंने फैसला किया है कि मैं इस इंडस्ट्री पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहूंगा। मैं उस सिचुएशन में नहीं रहना चाहता हूं जहां लॉबी मेरे करियर का फैसला करेगी। कुछ लोग आपको इसलिए बुली करते हैं क्योंकि उनके पास कंट्रोल होता है'।

 

क्यों बिजनेसमैन बने विवेक?

 

विवेक ने कहा, 'बिजनेस मेरा प्लान बी था और सिनेमा मेरा पैशन है। मेरी जीविका मेरे बिजनेस पर चलती है जो मुझे आर्थिक रूप से मदद करती हैं। इसी वजह से मैं उस लॉबी ट्रैप से बाहर निकला हूं। वहीं, कुछ लोग अपनी आत्मा बेचकर भी उस तरह की जिंंदगी जीते हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं था'।

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय आखिरी बार रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे। इसके अलावा एक्टर 'मस्ती 4' में रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी के साथ दिखाई देंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap