logo

रेवंत रेड्डी के बयान पर अब क्या बोल गए अल्लू अर्जुन?

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की टिप्पणी के बाद अल्लू अर्जुन का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है।

allu arjuna : Photo : PTI

अल्लू अर्जुन । फोटोः पीटीआई

तेलुगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने शनिवार को कहा कि 'मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप शर्मिंदा' करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में मची भगदड़ में जिसमें महिला की जान गई थी, उसे लेकर 'तमाम तरह की गलत सूचनाएं' प्रसारित हो रही हैं।

 

सुपरस्टार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, 'बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। मैं किसी को, किसी विभाग या राजनेता को दोषी ठहराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं...यह अपमानजनक है और चरित्र हनन जैसा लगता है। कृपया मुझे जज न करें।' 

उन्होंने आगे कहा कि 'जो कुछ हुआ उसके लिए मुझे काफी दुख है।'

सीएम रेवंत रेड्डी ने की थी टिप्पणी

अल्लू अर्जुन का यह बयान तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए कहा था कि सुपर स्टार अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में पुलिस की अनुमति के बिना शरीक हुए थे। पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका

आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि महिला की मौत के बाद भी ऐक्टर अल्लू अर्जुन सिनेमा हॉल से बाहर नहीं निकले, जिसके कारण पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा। 

'पुलिस ने क्लियर कराया था रास्ता'

अल्लू अर्जुन ने कहा, 'थिएटर प्रबंधन से अनुमति मांगी गई थी। पुलिस ने रास्ता साफ किया, इसलिए मैं अंदर गया। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। अगर मुझे बताया जाता कि अनुमति नहीं है, तो मैं वहां से चला जाता।'


मुख्यमंत्री ने दावा किया कि थिएटर में प्रवेश करने और बाहर निकलने से पहले अभिनेता अपनी कार की सनरूफ से खड़े हुए और भीड़ की ओर हाथ हिलाया, जिसके कारण हजारों प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे।

'पुलिस ने जाने को नहीं कहा'

मुख्यमंत्री के आरोप का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, 'यह कोई रोड शो या जुलूस नहीं था। मैंने बस लोगों की तरफ हाथ हिलाया और थिएटर के अंदर चला गया। कोई भी पुलिसकर्मी मेरे पास आकर मुझे बाहर जाने के लिए नहीं कहा। मेरे अपने मैनेजर ने मुझे बताया कि वहां भीड़ बेकाबू हो रही है और मुझे वहां से चले जाने के लिए कहा।'

क्या बोले ओवैसी?

तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी किसी का नाम लिए बिना यह कहा कि 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, तो 'फिल्म अब हिट होगी'।

 

इस महीने की शुरुआत में मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। उन्होंने कहा, 'मेरा भी बच्चा इसी उम्र का है, क्या मुझे दर्द नहीं होगा। किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।' हालांकि, उन्हें 24 घंटे के भीतर जमानत मिल गई।

किसी को नहीं मिलेगी विशेष सुविधा

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर अपनी सरकार का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी 'कोई विशेष सुविधा' नहीं दी जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना राज्य सरकार की 'प्राथमिकता' है।

 

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, 'मैं बड़ी फिल्मी हस्तियों से अपील करता हूं कि वे अमानवीय व्यवहार न करें। भगदड़ जैसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। सरकार आम लोगों को परेशान करने के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शेगी। लोगों के जीवन की रक्षा करना मेरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap