logo

ट्रेंडिंग:

जिसने किडनैप किया उसने ही दी फ्लाइट टिकट? सुनील पाल ने बताई कहानी

हाल ही में खबरें आईं कि सुनील पाल लापता हैं। अब वही सुनील पाल अपने घर लौट आए हैं और उन्होंने अपने साथ हुई एक हैरान करने वाली घटना का जिक्र किया है।

Sunil pal

सुनील पाल (फाइल फोटो) Photo: Social Media

सुनील पाल किडनैपिंग के बाद घर वापस आ चुके हैं। एक्टर सुनील पाल ने अपनी किडनैपिंग का शॉकिंग किस्सा बताया है। इस खबर को जानने के बाद फैंस परेशान हो गए। इससे पहले सुनील पाल के लापता होने की खबर आई थी लेकिन कुछ ही घंटे बाद वह अपने घर लौट आए थे। तब उनकी पत्नी की ओर से कहा गया था कि पुलिस को सूचना देने के बाद इस पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी। अब सुनील पाल की ओर से बताया गया है कि उनका किडनैप हुआ था और किडनैपर्स ने ही उन्हें पैसे देकर घर भी भेज दिया।

 

सुनील पाल ने अब बताया कि किडनैपर्स ने उन्हें 2 दिसंबर को हरिद्वार में परफॉम करने के लिए बुलाया गया था और उनसे 10 लाख रुपये और एटीएम कार्ड भी मांगा। उस समय पर सुनील के पास इतने पैसे नहीं थे तो उन्होंने दोस्तों से पैसे भिजवाए और कैसे भी करके पैसे इकट्ठा करके अपनी जान बचाई।

दोस्तों से मांगे पैसे


एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान सुनील ने बताया कि उन्हें इवेंट के लिए कार दी गई थी और चलते-चलते बीच रास्ते में कार बदल दी गई, जब कार बदली तो वह डर गए और उन्होंने सोचा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है। सुनील के मुताबिक, किडनैपर्स ने उनसे 20 लाख रुपये मांगे, एटीएम कार्ड मांगा। इस पर सुनील ने उनसे कहा, '20 लाख तो मेरे पास नहीं है और न ही मैं एटीएम कार्ड रखता हूं लेकिन मैं 10 लाख रुपये दोस्तों से मागंकर दे सकता हूं। किडनैपर्स को सुबह 6 बजे तक 10 लगख रुपये चाहिए थे।' सुनील ने 3-4 दोस्तों से रात को 9 बजे पैसे मगवाएं और पैसे आते-आते सुबह के 4 बज गए। 10 लाख रुपये फिर भी नहीं हुए लेकिन तकरीबन साढ़े सात-आठ लाख रुपये का जुगाड़ हो गया।

 

आगे उनके साथ जो हुआ उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। सुनील ने बताया कि किडनैपर्स ने उन्हें छोड़ दिया और कहा कि आपका आना-जाना फ्लाइट से ही था। सुनील ने बताया, "मेरी आंखों में पट्टी बंधी हुई थी, उन्होंने मुझे 20 हजार रुपये जेब में रखने को कहा और बोला कि 10-12 मिनट में आप निकल जाएंगे।' इस तरह वह फ्लाइट से मुंबई पहुंचे। किडनैपर्स ने 35000 रुपये अडवांस दिए और वादा किया था कि दिल्ली पहुंचकर आपको 50% और दे दिए जाएंगे। किडनैपर्स ने उन्हें 20 हजार रुपये और फ्लाइट की टिकट बुक कराकर और 50% अडवांस देकर घर वापस भेजा था।


कौन हैं सुनील पाल?

साल 2005 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के विनर सुनील पाल थे। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया था। सुनील कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। साल 2018 में सुनील आखिरी बार फिल्म 'तेरी भाभी है पहले' में देखा गया था। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।  सुनील को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। कई बार अपने बयानों की वजह से कॉमेडियन कंट्रोवर्सी में भी रह चुके हैं।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap