logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं IPL ऑक्शन की क्रश जाह्नवी मेहता, जूही चावला से है खास रिश्ता

सऊदी अरब में आईपीएल ऑक्शन चल रहा है। आईपीएल ऑक्शन में केकेआर टीम के साथ शाहरुख खान और जूही चावला नजर नहीं आए।

Janhvi Mehta

जाह्नवी मेहता (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

IPL Auction 2025: सऊदी अरब में आईपीएल 2025 ऑक्शन चल रहा है। इस दौरान अलग-अलग टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदा। हर साल आईपीएल ऑक्शन में कुछ ऐसे चेहरे जरूर वायरल होते हैं। यूजर्स इन लोगों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से सिर्फ जाह्नवी मेहता प्रतिनिधित्व करने पहुंची थीं। इस नीलामी में ना तो शाहरुख ना तो जूही चावला नजर आए। सोशल मीडिया पर जाह्नवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जाह्नवी की सादगी और क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया। यूजर्स जानना चाहता है कि कौन हैं जाह्नवी मेहता और क्या करती हैं।

 

कौन हैं जाह्नवी मेहता

 

आईपीएल ऑक्शन में जाह्नवी के साथ केकआर की टीम के वरिष्ठ सदस्य भी बैठे नजर आए। खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान जाह्नवी व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक ब्लेजर में नजर आईं। जाह्नवी की सादगी के साथ-साथ उनकी मिलियन डॉलर स्माइल ने लोगों का दिल जीत लिया। जाह्नवी बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और बिजनेसमैन जय मेहता की बेटी हैं। जूही की बेटी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। जूही की बेटी का क्रिकेट से हमेशा जुड़ाव रहा है। उन्हें मैच देखना बहुत पसंद है। वो अक्सर आईपीएल मैच में शाहरुख खान के बच्चों के साथ नजर आती हैं।

 

जाह्नवी की सादगी ने जीता दिल

 

जाह्नवी अपने प्रोफेशनल बिहेवियर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह बॉलीवुड की ग्लैम-गिलिटर की दुनिया से दूर रहती हैं। उन्हें अक्सर नो मेकअप लुक में देखा जाता है। जाह्नवी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं है। साल 2022 में जाह्नवी को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी समारोह में देखा गया था। वो शाहरुख खान के बच्चों सुहाना खान और आर्यन के साथ नजर आई थीं। जूही ने अपने और शाहरुख के बच्चों को लेकर कहा था कि वो सिर्फ ना केकेआर का भविष्य है बल्कि वर्तमान भी हैं।

 

जाह्नवी 23 साल की हो गई हैं। वो अपने पिता का बिजनेस में साथ दे रही हैं। आपको बता दें कि शाहरुख के साथ जूही चावला और उनके पति जय मेहता केकेआर टीम के को-ऑनर हैं। इसके अलावा शाहरुख और जूही कई बिजनेस में एक-दूसरे के पार्टनर हैं।

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap