मलयालम अभिनेता वेंकिटेश विजय देवरकोंडा के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। वह निर्देशक गौतम तिन्नानुरी की फिल्म 'किंगडम' में नजर आएंगे। यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का प्री रिलीज इवेंट हैदराबाद में आयोजित हुआ था। वेंकिटेश ने तेलुगु में शानदार स्पीच देकर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अपने स्पीच में कहा कि वह स्टार बनना चाहते हैं।
फिल्म में वेंकिटेश मुरगन का किरदार निभा रहे हैं। विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'दुनिया- मैं आप सभी का परिचय वेंकिटेश अका मुरगन से करवाना चाहता हूं। यह उनकी चौथी फिल्म है लेकिन जब मैंने इनके साथ स्क्रीन शेयर किया तब समझ आया कि ये शानदार अभिनेता है। यह अपनी अमिट छाप छोड़ेंगे'।
यह भी पढ़ें- फिल्मों में रहीं फ्लॉप, Mandala Murders समेत इन सीरीज से चमकीं सुरवीन
वेंकिटेश 'किंगडम' से कर रहे हैं तेलुगु डेब्यू
वेंकिटेश ने अपने स्पीच की शुरुआत में कहा था, 'पहली बार मैंने एक साथ इतनी भीड़ देखी है। मैंने हमेशा से इस पल का सपना देखा है। मैंने अपने करियर की शुरुआत मलयालम इंडस्ट्री में बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर की है जिसे एक या दो लाइन बोलने के लिए मिलती थी। अब मुझे तेलुगु फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने का मौका मिला है। यहां तक पहुंचने के लिए मुझे 9 साल लग गए'।
उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं लोग मुझे भी एक स्टार की तरह प्यार करें और मैं लीड रोल निभाऊं। मुझे खुद पर बहुत गर्व है। मुझे उम्मीद है कि मैं सितारा एंटरटेनमेंट के साथ फिर से काम करूंगा और उस बार लीड एक्टर रहूंगा। सभी निर्देशक और प्रोड्यूसर्स मुझ एक मौका दें। मैं बहुत एक्साइटेड हूं इसलिए इस तरह से व्यवहार कर रहा हूं। मैं रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं अपनी फिल्म 'किंगडम' अपनी मां तारा को समर्पित करना चाहता हूं'। वेंकिटेश ने 2021 में मलयालम फिल्म 'द प्रीस्ट' में ममूटी के साथ नजर आए थे। 2024 में उन्होंने तमिल फिल्म रिबेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें- Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर आउट, वरंग करेगी पंडोरा की शांति भंग
केरल में इडली बेचते हैं वेंकिटेश
वेंकिटेश का भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद उनका फूड ट्रक वाला वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वह इडली बेचते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साल 2024 में अपने दोस्त के साथ Suda Suda Idli शुरू किया था। वीडियो में वह इडली बनाते हुए, ऑर्डर लेते हुए और लोगों को खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वेंकिटेश सिर्फ अभिनेता ही नहीं है बल्कि केरल के त्रिवेंदम में फूड ट्रक भी चलाते हैं। उनके अभिनय के इस जुनून की हर कोई तारीफ कर रहा है। हर किसी की नजरें वेंकिटेश के डेब्यू पर टिकी हैं।