logo

सिंघम को डार्क हॉर्स क्यों बुलाते थे अमिताभ बच्चन?

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन सुर्खियों में है। अजय उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो साल-दर-साल अपनी एक्टिंग में और बेहतर हो रहे हैं। पढ़िए ये दिलचस्प किस्सा।

Ajay Devgan and Amitabh Bachchan

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन। (रनवे फिल्म का एक सीन)

फूल और कांटे में दो बाइक पर जानलेवा स्टंट से लेकर सिंघम में दुश्मन के घर में घुसकर मारने तक, अजय देवगन उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनकी एक्शन फिल्मों को देखने सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ती है। उनकी फिल्मों में एंट्री देखकर लोग सिनेमा हॉल में सीटियां मारते हैं, एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक नाम अजय देवगन का भी है।

एक जमाने में वे टिपिकल बॉलीवुड हीरो से अलग नैन-नक्श वाले न्यूकमर थे। जब वे फिल्मों में आए थे तो सलमान खान, शाहरुख, आमिर जैसे सितारों का जलवा था। सुपरस्टार का टैग इन्हें ही मिला था और इनकी फिल्मों का डंका बजता था। अजय देवगन की एंट्री हिरोइक ही रही। 90 के दशक से अब तक, उनका सुपरस्टार वाला तमगा बरकरार है।

अजय देवगन जितना शानदार एक्शन करते हैं, उससे कहीं ज्यादा संजीदा उनकी अदाकारी है। वे कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं। अमिताभ बच्चन एक बार अजय देवगन को बॉलीवुड का 'डार्क हॉर्स' बता चुके हैं। डार्क हॉर्स का मतलब किसी ऐसे शख्स से है, जिसे कम आंका गया है, लेकिन जिसकी प्रतिभा आश्चर्यजनक रूप से निखकर सामने आती है। यह एक इतालवी कहावत है, जिसका इस्तेमाल पहली बार बेंजामिन डिजराइली ने अपनी किताब द यंग ड्यूक में किया था। यह किताब साल 1831 में आई थी। 

एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, हर रोल में हिट हैं अजय
हमेशा एक्शन और सीरियस किरदारों को निभाने वाले अजय देवगन ने जब साल 2006 में गोलमाल: फन अनलिमिटेड में एक्टिंग की तो लोग हैरान रह गए कि ये इंसान, इतनी अच्छी कॉमेडी भी कर सकता है। निजी जीवन में बेहद गंभीर अजय देवगन, जब पर्दे पर आते हैं तो किरदार में ढल जाते हैं।

अमिताभ बच्चन ने डार्क हार्स क्यों कहा था?

अजय देवगन की एक्टिंग के अमिताभ मुरीद हैं। अजय देवगन, स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे हैं। लोग उन्हें स्टंट और एक्शन की फिल्मों में टाइपकास्ट कर रहे थे लेकिन उन्होंने हर किरदार में जान फूंक दी। वे स्टार किड नहीं थे, उन्होंने पहली ही फिल्म से अपनी जो छवि बनाई, उसे आजीवन कायम रखा। वे न तो बहुत सुंदर दिखते थे, न ही वे चॉकलेटी हीरो थे, लंबे बेतरतीब बालों वाले अजय देवगन ने जब अपने लुक पर काम किया तो वे उसमें भी कमाल के निकले।

अजय देवगन को 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। साल 1998 में आई फिल्म जख्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था। साल 2002 में आई फिल्म लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था। साल 2020 में तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर के लिए भी उन्हें ये पुरस्कार मिला था। उनके अभिनय के लिए ही अमिताभ ने उन्हें डार्क हॉर्स कहा था।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap