logo

ट्रेंडिंग:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह कपल कौन? क्या है स्टोरी

मलयालम टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस दिव्या और एक्टर क्रिस वेणुगोपाल इस समय सोशल मीडिया में सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में दोनों शादी के बंधंन में बंधे थे।

Patharamattu actors Kris Venugopal and Divya Sreedhar married

क्रिस वेणुगोपाल और दिव्या श्रीधर, Image Credit: Instagram

पिछले कुछ दिनों से एक कपल की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हम बात कर रहे हैं दिव्या श्रीधर और क्रिस वेणुगोपाल की। दिव्या मलयालम टीवी इंडस्ट्री की एक प्रमुख स्टार हैं, जबकि क्रिस वेणुगोपाल एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 'पथरामट्टू' में दादा की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। 

 

30 अक्टूबर को हुई शादी

कपल 30 अक्टूबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उम्र का अंतर होने के कारण कपल लाइमलाइट में बने हुए है। बता दें कि दिव्या 38 और क्रिस 49 साल के है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या और क्रिस की पहली मुलाकात टीवी शो पथरामट्टू के सेट पर हुई थी, जहां वे दोस्त बन गए और प्यार हो गए। क्रिस ने दिव्या को शादी के लिए प्रपोज किया और उसने तुरंत हां भी कर दी। 

 

कौन हैं क्रिस वेणुगोपाल?

कपल ने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक निजी समारोह में गुरुवायुर मंदिर में विवाह रचाया। दिव्या मलयालम और तमिल टीवी धारावाहिकों में अपने नेगेटिव रोल के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि दिव्या की यह दूसरी शादी है। वह पहले भी शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे हैं। क्रिस से शादी करने से पहले दिव्या ने अपने बच्चों से इस फैसले पर चर्चा की थी। अपनी पिछली शादी के बारे में दिव्या ने बताया कि वह अपने से पति अलग हो चुकी हैं। 

 

वहीं, क्रिस वेणुगोपाल एक लेखक भी हैं और उन्होंने पुल्लू राइजिंग और संबावस्थलथु निन्नुम जैसे शो और फिल्मों में काम किया है। दिव्या का मानना ​​है कि क्रिस से शादी करना उनके जीवन का सही फैसला है। बता दें कि क्रिस की भी ये दूसरी शादी हैं। 

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap