logo

ट्रेंडिंग:

'उल्लू' से सीन चुराए, 'धुरंधर' की कॉपी, तारीफ के बाद अब ट्रोल हुई 'टॉक्सिक'

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म के टीजर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

yash toxic

यश, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के निर्माताओं ने 'टॉक्सिक' का टीजर यश के 40वें जन्मदिन पर शेयर किया। यश के साथ फिल्म में रुक्मिणी वसंत, तारा सुतारिया, नयनतारा, हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

 

टीजर में यश इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर कल रिलीज हुआ था जिसकी शुरुआत में लोगों ने तारीफ की थी। अब लोग सोशल मीडिया पर टीजर में दिखाए बोल्ड सीन्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं। फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास की भी आलोचना हो रही हैं। लोग यश को भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली मस्जिद केस में गिरफ्तार हो गए प्रिंस नरूला? वायरल वीडियो का सच जानिए

'टॉक्सिक' की हो रही है आलोचना

एक व्यक्ति ने X पर लिखा, 'महिला का शरीर बिकाऊ नहीं है। गीतू मोहनदास। आपकी फिल्म के टीजर से टॉक्सिटी और शोषण की गंध आती है अब आपका सिद्दांत कहां चला गया?' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'टॉक्सिक का टीजर बहुत ही निराशाजनक है। यह दूर-दूर तक डार्क नहीं है लेकिन क्रिंज और लॉजिकललेस है। टीजर में कुछ भी दिखाया गया है कोई इमोशनल कनेक्ट नहीं है।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'मुझे यश पसंद है लेकिन टॉक्सिक बहुत ही निराशाजनक फिल्म है। इसका टीजर वांगा और टीएनजर लड़के को इंप्रेस करेगा।'

 

 

 

 

 

टीजर में क्या है?

टीजर की शुरुआत क्रिमेशन ग्राउंडसे होती है जहां कुछ लोग एक व्यक्ति की मौत पर संवेदनाएं व्यक्ति करने के लिए आते हैं। इसके बाद गाड़ी का बोल्ड सीन दिखाया है जिसमें से कुछ सेकंड के बाद राया (यश) निकलते हैं। अगले ही सीन में वह गुड़ों पर बंदूक चलाने लगते हैं। इस टीजर में ना ही कोई इमोशन है न ही यह समय आया कि हो क्या रहा है? 

 

यह भी पढ़ें- थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' कानूनी पचड़े में फंसी, रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

 

आपको बता दें कि यश को फिल्म 'केजीएफ' से पहचान मिली थी। इस फिल्म में उनकी शानदार ऐक्टिंग ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। यश की साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

कब रिलीज होगी 'टॉक्सिक' ?

'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 'टॉक्सिक' के साथ बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों के बीच में महाक्लैश होगा। 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

 

 

 

 

Related Topic:#Toxic#Yash

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap