उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बायोपिक बन रही है। सम्राट सिनेमैटिक्स ने फिल्म'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म के मोशन टीजर में उनके बचपन से लेकर नेतृत्व करने तक के सफर को दिखाया गया है।
इस बायोपिक में योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी निभा रहे हैं। फिल्म में अनंत के साथ परेश रावल और दिनेश लाल निरहुआ समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में उनके जीवन के सभी पहलुओं को दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- दिलजीत को मिला बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड, कौन हैं विनर्स
फिल्म 'अजय' का पहला टीजर आया सामने
इस टीजर को सम्राट सिनेमैटिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा, 'उसने अपना सब त्याग दिया और जनता ने उसे अपना बना लिया'। ये फिल्म शांतनु गुप्ता की 'किताब: द मन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन 'महरानी 2' फेम रवींद्र गौतम ने किया है। फिल्म को सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- कंगना और हंसल मेहता में छिड़ी जुबानी जंग, 5 साल पुराना है विवाद
फैंस को फिल्म का फर्स्ट मोशन पोस्टर काफी पंसद आया है। पर्दे पर योगी आदित्यनाथ की कहानी को देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक है। इस फिल्म का म्यूजिक मीट ब्रदर्स ने दिया है और राइटिंग की कमाल दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने संभाली है।