Zeenat Aman Birthday: बॉलीवुड में ग्लैमर और ट्रेंड सेट करने वाली जीनत अमान आज 73 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस को बॉलीवुड में ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाता है। इस उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस हैं। एक साल पहले ही वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई हैं। वो अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने 80 के दशक में करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। जीनत ने भले ही खूब दौलत और शोहरत कमाई। लेकिन प्यार के मामले में वो अनलकी रही। एक्ट्रेस ने दो शादियां की थी। उनकी दोनों शादियां ज्यादा समय तक चली। आइए जानते हैं 'हरे रामा हरे कृष्णा' एक्ट्रेस की लव लाइफ कैसे रही।
जीनत ने मां के खिलाफ जाकर की थी शादी
जीनत अमान ने Rendezvous with Simi Garewal संग इंटरव्यू में अपने शादी के बारे में खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं हमेशा से जिंदगी में प्यार चाहती थी। लेकिन मुझे वो नहीं मिला। एक्ट्रेस से सिमी ने पूछा कि आपने मजहर खान से शादी क्यों की। वो आपकी तरह सेक्सफुल नहीं थे। जीनत ने कहा कि मैंने शायद प्यार की वजह से शादी की थी। 'हरे रामा हरे कृष्णा' एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी। उन्होंने मुझे सभी रिश्ते तोड़ दिए थे। मुझे पछतावा होता था कि मैंने अपनी मां की बात नहीं सुनी।
मजहर खान संग नहीं खुश थी जीनत
हम दोनों साथ में खुश भी थे। लेकिन बाद में चीजें खराब होने लगी थी। मैं अपनी शादी में नाखुश थी। लेकिन मैंने बच्चों की वजह से उस शादी को निभाने का फैसला किया। अभिनेत्री ने बताया कि मजहर को पेन किलर्स और ड्रग्स की बुरी लत लग गई थी। एक ऐसा समय था जब वो खाने के साथ गोलियां खाने लगे थे। डॉक्टर्स ने कहा भी यही हाल रहा तो किडनियां खराब हो जाएगी। एक्ट्रेस ने बताया मैंने हर वो कोशिश की जिससे मजहर ठीक हो जाए। बाद में एक्ट्रेस के पति की किडनी फेलियर की वजह से मौत हो गई। जीनत ने बताया कि आखिरी समय में मेरे ससुरावालों ने पति के अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिए थे। मजहर की मां और बहन ने मुझसे सभी रिश्ते तोड़ लिए थे क्योंकि वो मुझसे बहुत गुस्सा थे।