logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रिया में स्कूल के भीतर भीषण गोलीबारी, आरोपी समेत 10 की मौत

ऑस्ट्रिया के दूसरे सबसे बड़े शहर ग्राज में स्थित एक स्कूल में भीषण गोलीबारी का मामला सामने आया है। हमले में आरोपी समेत 10 लोगों की जान जा चुकी है।

Policemen deployed near the school.

स्कूल के पास तैनात पुलिसकर्मी। (Photo Credit: APA)

यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया में एक बड़ा हमला हुआ है। यहां के ग्राज शहर में स्थित एक स्कूल में मंगलवार को गोलीबारी में 10 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। संदिग्ध आरोपी को भी मार गिराया गया है। कई अन्य लोग घायल हैं। ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी के मुताबिक ग्राज के मेयर एल्के काहर ने हमले को भयानक त्रासदी बताया। शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया है। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री गेरहार्ड कार्नर ग्राज के लिए रवाना हो चुके हैं।

 

मरने वालों में सात छात्र, एक युवक और आरोपी शामिल है। मेयर काहर ने जानकारी दी कि कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह 10 बजे एक कॉल मिली। इसके बाद ग्राज स्थित बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेनगैस हाई स्कूल में विशेष बलों को भेजा गया। सुबह साढ़े 11 बजे पुलिस ने स्कूल को खाली कराने की जानकारी दी। 

 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ही देश में सेना क्यों उतार दी है? समझिए पूरा केस

हमले के बाद क्या-क्या हुआ?

  • स्कूल के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी की गई। 
  • सार्वजनिक परिवहन का मार्ग बदला गया।
  • स्कूल और सड़कों पर भारी पुलिसबल तैनात।
  • लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील।
  • स्कूल की इमारत को खाली कराया गया। 

हेलीकॉप्टर से हो रही निगरानी

क्षेत्रीय समाचार पत्र क्लेन जीतुंग से मिली फोटो में दिख रहा है कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। एक हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है। मौके पर पुलिस के कई वाहन भी मौजूद हैं। ग्राज ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां की आबादी लगभग 300000 है।


यह भी पढ़ें: 'आतंकी छिपे हैं तो हम अंदर तक घुसेंगे', जयशंकर की PAK को वॉर्निंग

यूरोपीय संघ ने दुख जताया

भीषण हादसे पर यूरोपीय संघ ने दुख व्यक्त किया। ब्रसेल्स में संघ की प्रवक्ता पाउला पिन्हो ने कहा, 'हम पीड़ित परिवारों और पूरे ग्राज शहर के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। स्कूल में हुई इस भयानक घटना और दुख में एक साथ खड़े हैं।' ऑस्ट्रियाई मीडिया के मुताबिक पुलिस ने सुबह 10 बजे ऑपरेशन शुरू किया। लोगों से स्कूल और आस-पास के इलाके से दूर रहने और सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। 

 

Related Topic:#International News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap