logo

ट्रेंडिंग:

'चीन के लोग थे निशाना', अफगानिस्तान के होटल में विस्फोट, कई की मौत, तमाम घायल

यह विस्फोट एक होटल में हुआ जिसमें कई लोग हताहत हुए। अभी तक यह नहीं पता चला है कि इसमें किसका हाथ है।

kabul blast

काबुल विस्फोट । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक बड़ा और खतरनाक विस्फोट हुआ। इस धमाके से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। तालिबान के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। टोलो न्यूज के मुताबिक हमला चीन के नागिरकों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। विस्फोट एक चीनी रेस्टोरेंट के पास गुलफरोशी गली के नजदीक हुआ। यह एरिया काफी सुरक्षित माना जाता है और यहां पर तमाम विदेशी लोग रहते हैं। 

 

तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट में कुछ लोगों की जान गई और कई घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- गाजा में शांति लाने में मदद करेंगे PM मोदी? डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

सुरक्षित इलाके में हुआ धमाका

यह धमाका काबुल के शहर-ए-नव इलाके में हुआ। यह इलाका काफी सुरक्षित माना जाता है और यहां विदेशी नागरिक भी रहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट एक होटल में हुआ, जिसमें कई लोग हताहत हुए।

अभी तक इस हमले के पीछे किसका हाथ है, यह साफ नहीं हुआ है। लेकिन अफगानिस्तान में ज्यादातर ऐसे हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS-K) के स्थानीय गुट की तरफ से ली जाती है।

 

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू को ट्रंप ने दिया धोखा? अमेरिका के नए 'UN' से इजरायल क्यों खफा?

देश में शांति नहीं

तालिबान ने 2021 में सत्ता संभालने के बाद कहा था कि वे पूरे देश में सुरक्षा बहाल कर देंगे। लेकिन इसके बावजूद ऐसे हमले जारी हैं और देश में शांति पूरी तरह नहीं लौट पाई है।

 

स्थानीय मीडिया की वीडियो में लोग सड़क पर दिख रहे हैं और पीछे धुआं व धूल उठता हुआ नजर आ रहा है।

Related Topic:#Afghanistan

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap