logo

ट्रेंडिंग:

इजरायल-ईरान तनाव: एयर इंडिया की 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते एयर इंडिया की 15 फ्लाइट्स का रूट बदलना पड़ा है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इन विमानों को दूसरी दिशा में डायवर्ट किया गया है।

Israel Iran clashes 15 Air India international flights diverted

एयर इंडिया, Photo Credit: PTI

इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान में कुछ ठिकानों पर हमला किया जिसके बाद कई एयरलाइन ने इजरायल, ईरान और इराक के ऊपर उड़ानें बंद कर दीं। फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों के मुताबिक,यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई फ्लाइट्स के रूट बदले गए और कुछ उड़ानें रद्द भी कर दी गईं। एयरस्पेस को खाली करने का फैसला तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर लिया गया है। 

 

तेल अवीव का बेन गुरियन एयरपोर्ट अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है और इजरायल की एयर डिफेंस यूनिट्स हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि ईरान की तरफ से जवाबी हमले की आशंका है। इजरायल की एल अल एयरलाइंस ने इजरायल आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, ईरान ने भी अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इस बीच, एयर इंडिया ने ऐहतियात के तौर पर 15 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट बदल दिया है ताकि यात्रियों को किसी तरह का खतरा न हो। कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है और कुछ को रद्द करना पड़ा है। 

 

यह भी पढ़ें: ईरान, लेबनान, गाजा, हर तरफ दुश्मन, फिर भी कैसे अजेय है इजरायल?

 

यात्रियों को हो रही परेशानी

इस पूरी घटना के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन एयरलाइंस की प्राथमिकता इस वक्त सुरक्षा है। ईरान में तनाव के चलते एयर इंडिया की कई उड़ानों का रूट बदला गया। ईरान में हालात बिगड़ने और वहां का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण, एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का रास्ता बदल दिया है या उन्हें वापस भेज दिया है। 

डायवर्ट की गई उड़ानें

लंदन हीथ्रो से मुंबई जाने वाली फ्लाइट (AI130) – अब वियना उतरी

न्यूयॉर्क से दिल्ली (AI102) – शारजाह डायवर्ट की गई

न्यूयॉर्क से मुंबई (AI116) – जेद्दा की ओर मोड़ी गई

लंदन से दिल्ली (AI2018) – अब मुंबई भेज दी गई

नेवार्क से दिल्ली (AI106) – वियना की ओर मोड़ी गई

वैंकूवर से दिल्ली (AI188) – जेद्दा भेजी जा रही है

दिल्ली से न्यूयॉर्क (AI101) – फ्रैंकफर्ट या मिलान की ओर डायवर्ट

शिकागो से दिल्ली (AI126) – जेद्दा की ओर मोड़ी गई

लंदन से बेंगलुरु (AI132) – शारजाह की ओर भेजी जा रही है

लंदन से दिल्ली (AI2016) – वियना डायवर्ट की जा रही है

वाशिंगटन से दिल्ली (AI104) – वियना भेजी जा रही है

टोरंटो से दिल्ली (AI190) – फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट

 

जो फ्लाइट्स वापस लौट रही हैं
मुंबई से लंदन (AI129) – मुंबई लौट रही है

मुंबई से न्यूयॉर्क (AI119) – मुंबई वापस आ रही है

दिल्ली से वाशिंगटन (AI103) – दिल्ली लौट रही है

दिल्ली से टोरंटो (AI189) – दिल्ली वापस लौट रहा है

 

यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी की मौत

यात्रियों से अनुरोध

अगर आपकी फ्लाइट इनमें से कोई है, तो एयर इंडिया की वेबसाइट, ऐप या कस्टमर केयर से अपडेट जरूर लें। एयरलाइन यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रख रही है।

इजरायल का ईरान पर हमला 

इजरायल ने शुक्रवार को कहा कि उसने ईरान की परमाणु साइट्स, मिसाइल फैक्ट्रियों और सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया है। इजरायल का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है और उसका मकसद है ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना।

 

इस पूरे घटनाक्रम के बीच भारत ने ईरान और इजरायल में रहने वाले अपने हजारों नागरिकों को सावधान रहने को कहा है। भारत ने साफ कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सतर्क रहना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि आगे हालात और बिगड़ सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap