logo

ट्रेंडिंग:

50-50 और जेडी वेंस की एंट्री, ऐसे पास हुआ ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल बिल'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' सीनेट से पास हो गया है। बिल के पास होने के बाद ट्रंप ने कहा कि इस बिल में सबके लिए कुछ न कुछ है।

trump big bill

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

घंटों की बहस और अपनों के विरोध के बावजूद अमेरिकी सीनेट से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' पास हो ही गया। इससे पहले इस बिल पर सीनेट में 24 घंटे से भी ज्यादा लंबे समय तक बहस भी हुई। ट्रंप की ही रिपब्लिकन पार्टी के तीन सीनेटर ने इस बिल के खिलाफ वोटिंग की। इस बिल के पक्ष में 50 और विरोध में 50 वोट पड़े। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने टाई-ब्रेकिंग वोट किया। यानी, जब बिल के विरोध में 50 और पक्ष में 50 वोट थे, तब वेंस ने वोट किया और बिल 51-50 पर आ गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने जेडी वेंस पर कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया।


CNN के मुताबिक, इस बिल के विरोध में 45 डेमोक्रेटिक सीनेटर और 2 निर्दलीय सीनेटरों ने वोट डाला। ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के तीन सीनेटर- रैंड पॉल, सुजैन कॉलिंस और थॉम हिल्स ने भी विरोध में वोट किया।


सीनेट से बिल पास होने के बाद ट्रंप ने कहा, 'यह अब हाउस बिल या सीनेट बिल नहीं रह गया है, यह सबका बिल है। इस बिल में सबके लिए कुछ न कुछ है।'

 

 

यह भी पढ़ें-- मोनोपोली और कंपीटिशन का खेल जिसमें फंस गया Apple! समझें पूरी कहानी

इस बिल में क्या-क्या है?

  • इस बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती का प्रावधान है। बिल में सालाना 75 हजार डॉलर से कम कमाने वाले बुजुर्गों को 6 हजार डॉलर की टैक्स छूट मिलेगी। स्टेस एंड लोकल टैक्स (SALT) की लिमिट भी 10 हजार डॉलर से बढ़ाकर 40 हजार डॉलर कर दी गई है। यह लिमिट 5 साल तक रहेगी।
  • बॉर्डर और नेशनल सिक्योरिटी के लिए 350 अरब डॉलर का प्रावधान किया गया है। इसमें अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर 46 अरब डॉलर की लागत से दीवार बनाई जाएगी। इसके अलावा यहां 45 अरब डॉलर की लागत से 1 लाख बेड वाला डिटेंशन सेंटर बनेगा। 10 हजार इमिग्रेशन ऑफिसर्स की भर्ती की जाएगी और हर साल 1 लाख अवैध प्रवासियों को बाहर निकाला जाएगा।
  • इस बिल में अमेरिका के नए एयर डिफेंस सिस्टम गोल्डन डोम के लिए 25 अरब डॉलर का प्रस्ताव है। अनुमान है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, इस बिल में गोला-बारूद के लिए 21 अरब डॉलर और नौसेना के बेड़े के लिए 34 अरब डॉलर का खर्च करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
  • इस बिल में गरीबों के लिए मेडिकल ऐड और फूड असिस्टेंट प्रोग्राम में भी कटौती का प्रावधान है। अब मेडिकल ऐड के लिए गरीबों को महीने में कम से कम 80 घंटे काम करना होगा। 14 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के माता-पिता को भी काम करना होगा। कांग्रेस का अनुमान है कि अगर बिल कानून बनता है तो 2034 तक 1.18 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी अनइंश्योर्ड हो जाएंगे।
  • नई या पुरानी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलने वाली टैक्स छूट इस साल 30 सितंबर तक खत्म हो जाएगी। पहले यह छूट 2032 तक खत्म होने का प्रावधान था। नई EV खरीदने पर सरकार 7,500 डॉलर की टैक्स छूट देती थी। 2027 के आखिर तक जो भी विंड और सोलर प्लांट ग्रिड से नहीं जुड़े होंगे, उनको मिलने वाली टैक्स छूट भी खत्म हो जाएगी।
  • बिल में बच्चों के लिए नए सेविंग प्रोग्राम का प्रावधान भी किया गया है। सरकार 2024-28 के बीच पैदा हुए बच्चों के लिए 1 हजार डॉलर जमा करेगी। चाइल्ड टैक्स क्रेडिट की लिमिट को 2,000 डॉलर से बढ़ाकर 2,200 डॉलर कर दिया गया है। सालाना 2 लाख डॉलर तक कमाने वाले सिंगल पैरेंट्स और 4 लाख डॉलर तक कमाने वाले माता-पिता को यह छूट मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें-- डिजिटल टैक्स: ट्रंप की धमकी के आगे झुका कनाडा? समझिए पूरी कहानी

इस बिल के विरोध की सबसे बड़ी वजह क्या?

ट्रंप और रिपब्लिकन इसे 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' कह रहे हैं। इस बिल को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। हालांकि, जानकारों का मानना है कि इससे अमेरिका पर और कर्जा बढ़ सकता है। दरअसल, इस बिल में डेट सीलिंग की लिमिट भी 36 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 40 ट्रिलियन डॉलर करने का प्रावधान है। डेट सीलिंग असल में वह सीमा होती है, जहां तक अमेरिकी सरकार कर्जा ले सकती है।


कांग्रेसनल बजट ऑफिस का अनुमान है कि नया बिल कर्ज को 3.8 ट्रिलियन डॉलर तक और बढ़ा देगा, जो अभी 36.2 ट्रिलियन डॉलर है। एलन मस्क भी कई बार कह चुके हैं कि अमेरिका डिफेंस पर खर्च करने से ज्यादा तो कर्ज पर ब्याज चुकाने पर खर्च करता है।

 

कई रिसर्च में सामने आया है कि अगर बिल पास होता है तो इससे अमेरिका पर 2.5 से 3.1 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज और बढ़ सकता है। हाल ही में अमेरिका पर कर्ज लगातार बढ़ा है। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के मुताबिक, 2025 तक देश पर 36 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है। यह अमेरिका की GDP का 121% है।

 

यह भी पढ़ें-- PM मोदी जहां जा रहे हैं, उन 5 देशों से कैसे हैं कारोबारी रिश्ते?

फिर भिड़े मस्क और ट्रंप

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक बार फिर भिड़ गए हैं। एलन मस्क ने कहा कि अब नई पार्टी बनाने का समय आ गया है। वहीं, ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि मस्क को अपनी सारी दुकानें बंद करनी होंगी और साउथ अफ्रीका लौटना होगा।


ट्रंप ने कहा, 'इतिहास में इतनी सब्सिडी किसी को नहीं मिली, जितनी एलन को मिली है। बिना सब्सिडी के एलन को अपनी दुकान बंद करनी पड़ सकती है और साउथ अफ्रीका लौटना पड़ सकता है।' उन्होंने कहा, 'कोई रॉकेट लॉन्च नहीं होगा, कोई सैटेलाइट लॉन्च नहीं होगी और न ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन होगा और हमारे देश का बहुत पैसा बचेगा।' ट्रंप ने कहा कि शायद DOGE को इस पर गंभीरता से विचार करने को कहना चाहिए।

 


DOGE वही डिपार्टमेंट था, जिसकी कमान कभी एलन मस्क के पास थी। इसके पास सरकारी खर्चों में कटौती करने की जिम्मेदारी थी। ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' से नाराज होकर मस्क DOGE से अलग हो गए थे। 


मंगलवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर कहा था, 'एलन परेशान हैं, क्योंकि वे अपना EV मैंडेट खो रहे हैं। मैं आपको बता दूं कि एलन इससे भी कहीं ज्यादा गंवा सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमें एलन पर DOGE को लगाना पड़ सकता है। DOGE वह राक्षस है, जिसे जाकर एलन को खाना पड़ सकता है। क्या यह भयानक नहीं होगा?'

 


इससे पहले एलन मस्क X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'अगर यह पागलपन से भरा बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन हो जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन के विकल्प की जरूरत है, ताकि लोगों को उनकी आवाज मिल सके।' एलन मस्क ने यह भी कहा कि जो भी इस बिल के समर्थन में वोट करता है, वह अगले साल प्राइमरी हार जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- भारत के लिए सख्त नहीं होगी अमेरिका की टैरिफ नीति, ट्रम्प ने किया इशारा

आगे क्या?: हाउस, सीनेट और अब फिर हाउस

डोनाल्ड ट्रंप का यह 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' मई में अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पास हो गया था। इस बिल के समर्थन में 215 और पक्ष में 214 वोट पड़े थे। अब यह बिल ऊपरी सदन सीनेट से भी 50-50 से पास हो गया है। हालांकि, इसे अब फिर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भेजा जाएगा।

 


दरअसल, अमेरिकी संविधान के मुताबिक अगर कोई बिल हाउस से पास होने के बाद सीनेट से भी कुछ संशोधन के साथ पास हुआ है तो उसे दोबारा हाउस में भेजा जाता है। अगर हाउस से पास होने के बाद सीनेट में बिना किसी संशोधन के पास बिल पास होता है तो फिर यह सीधे राष्ट्रपति के पास जाता है। हालांकि, सीनेट में एक भी संशोधन हुआ है तो उसे नए बिल को फिर हाउस की मंजूरी के लिए भेजा जाता है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाउस को 4 जुलाई तक बिल पास करने की डेडलाइन दी है। यानी, एक या दो दिन में ही इस बिल पर हाउस में फाइनल वोटिंग होगी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap