logo

ट्रेंडिंग:

कनाडा पर अमेरिका के बीच नए स्तर पर टैरिफ वार, बढ़ाया 25% टैक्स

अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ वार नए मोड़ पर आ गया है। अमेरिका ने कनाडा के एल्युमीनियम और स्टील पर टैरिफ को दोगुना कर दिया है।

Represtational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि वह ओंटारियो द्वारा अमेरिका के तीन राज्यों पर इलेक्ट्रिसिटी सरचार्ज लगाने के निर्णय के जवाब में कनाडा के एल्युमीनियम और स्टील पर टैरिफ को दोगुना कर देंगे।

 

ट्रुथ सोशल पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि टैरिफ में बढ़ोत्तरी 12 मार्च से प्रभावी होगी।

 

ट्रंप ने पोस्ट किया, 'मैंने अपने कॉमर्स सेक्रेटरी को कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम पर अतिरिक्त 25% टैरिफ जोड़ने का निर्देश दिया है, जो दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।'

 

यह भी पढ़ेंं: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: फायरिंग जारी, अफगानिस्तान में मास्टरमाइंड

 

डेयरी उत्पादों पर लगाया था काफी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा द्वारा विभिन्न अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर '250% से 390%' के अपने 'अमेरिकी-विरोधी किसान टैरिफ' को 'तुरंत हटाने' के लिए भी कहा।

 

ट्रम्प ने लिखा, 'मैं जल्द ही खतरे वाले क्षेत्र में बिजली को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने जा रहा हूं। इससे अमेरिका को कनाडा से इस अपमानजनक खतरे को कम करने के लिए जो कुछ भी करना है, वह जल्दी से करने में मदद मिलेगी।' 

 

ट्रंप ने दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे चेतावनी दी: 'यदि कनाडा द्वारा अन्य गंभीर, दीर्घकालिक टैरिफ को भी नहीं हटाया जाता है, तो मैं 2 अप्रैल को अमेरिका में आने वाली कारों पर टैरिफ में काफी वृद्धि करूंगा, जो अनिवार्य रूप से कनाडा में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को स्थायी रूप से बंद कर देगा।'

 

इससे पहले आज, ट्रम्प ने कनाडा को 'टैरिफ का दुरुपयोग करने वाला' कहा था, जब ओंटारियो प्रांत ने अमेरिका के तीन राज्यों पर इलेक्ट्रिसिटी सरचार्ज लगाया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि उनके देश को कनाडाई बिजली की जरूरत नहीं है।

 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले भारतीय

 

कनाडा का टैरिफ लगाना

डोनाल्ड ट्रम्प की यह घोषणा ओंटारियो के बाद आई है, जो कनाडा का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत है, जिसने मिनेसोटा, न्यूयॉर्क और मिशिगन में रहने वाले लगभग 1.5 मिलियन अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए बिजली निर्यात शुल्क में 25% की वृद्धि की घोषणा की है। संशोधित कीमतें सोमवार से प्रभावी होंगी।

 

ओंटारियो के प्रीमियर डाउ फोर्ड ने कहा था, 'मैं इस टैरिफ को बढ़ाने में संकोच नहीं करूंगा। अगर अमेरिका ने इसे बढ़ाया तो मैं बिजली पूरी तरह से बंद करने में संकोच नहीं करूंगा।'

 

कनाडा ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, 'मेरा विश्वास करें जब मैं कहता हूं कि मैं ऐसा नहीं करना चाहता। मुझे उन अमेरिकी लोगों के लिए बहुत बुरा लगता है जिन्होंने इस ट्रेड वॉर की शुरुआत नहीं की। इसके लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है, वह राष्ट्रपति ट्रम्प हैं।' 

 

मीडिया के मुताबिक, ट्रम्प ने बार-बार कनाडा को अपने देश में मिलाने की बात कही है और कनाडा की अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन को टैरिफ ऐक्शन के साथ परेशानी में डाल दिया है, जो उनके पदभार संभालने के बाद से विभिन्न दिशाओं में बदल गई हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap