logo

ट्रेंडिंग:

मिनरल डील के चलते यूक्रेन के लिए अमेरिका बंद कर सकता है इंटरनेट सेवा?

हाल ही में अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में कड़वाहट आती जा रही है। अमेरिका ने यूक्रेन के ऊपर रूस के साथ युद्ध को खत्म करने का भी दबाव डाला। अब माना जा रहा है कि अमेरिका यूक्रेन में इंटरनेट सेवा बंद करने पर विचार कर सकता है।

donald trump and zelensky : Photo Credit: Wikipedia

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर जेलिंस्की : Photo Credit: Wikipedia

अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं तब से एक के बाद एक फैसले लेते जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यूक्रेन और रूस से बीच चल रहे युद्ध की मध्यस्थता भी करने की कोशिश की थी। 

 

रूस के पक्ष में बढ़ती नजदीकी के चलते यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलिंस्की ने उनका विरोध भी किया था, लेकिन अब यूक्रेन को मिनरल डील साइन करने पर दबाव डालने के लिए उन्होंने एक और रास्ता निकाला है और वह है एलन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम को काटने का फैसला। 

 

रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेन ने द्वारा मिनरल डील को रद्द किए जाने के बाद अमेरिका कीव का स्टारलिंक इंटरनेट काट सकता है।  अगर ऐसा होता है तो यूक्रेन में इंटरनेट सेवा ठप्प पड़ जाएगी जिसका असर रूस के साथ युद्ध पर भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-- कर्ज लिया, खतरनाक रास्तों से गुजरे, US से डिपोर्ट भारतीयों की आपबीती

जेलेंसिकी नाराज हैं

स्टारलिंक युद्धग्रस्त यूक्रेन को इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है। पर सूत्रों के मुताबिक जेलेंस्की द्वारा अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के प्रारंभिक प्रस्ताव को ठुकराने के बाद इस पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को अमेरिका के विशेष यूक्रेन दूत कीथ केलॉग और ज़ेलेंस्की के बीच बैठकों के दौरान यह मुद्दा फिर से उठाया गया।

 

ढेरों खनिज भंडार

यूक्रेन में लिथियम, टाइटेनियम, निकल और अन्य दुर्लभ खनिजों के बड़े भंडार हैं. इनका उपयोग तमाम तरह के आधुनिक हथियार, इलेक्ट्ऱॉनिक उपकरण और ग्रीन एनर्जी टेक्नॉलजी में किया जाता है। माना जा रहा है कि अमेरिका की नजर इन्ही खनिजों पर है। 

 

दरअसल ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिकी कंपनियों को करीब पांच सौ अरब डॉलर मूल्य के इन संसाधनों पर सीधा नियंत्रण मिले, लेकिन जेलेंस्की पहले ही यूरोपीय यूनियन के साथ भी कुछ करार कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें-- पंजाबी-हरियाणवी ही नहीं, US में अवैध एंट्री करने में गुजराती भी आगे!

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap