logo

ट्रेंडिंग:

हवा में पैसेंजर प्लेन और US आर्मी के हेलिकॉप्टर की टक्कर, 18 की मौत

अमेरिका में एक यात्री विमान और सेना के हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई है। इस टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर नदी में जा गिरे। फिलहाल सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

us plane crash

हवा में टकराया विमान और हेलिकॉप्टर। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका में बड़ा हादसा हुआ है। अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर और एक यात्री विमान में टक्कर हो गई है। टक्कर हवा में हुई है और इसके बाद विमान और हेलिकॉप्टर टूटकर नदी में आ गिरे। अब तक 18 शवों को निकाला जा चुका है। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एहतियात के तौर पर वॉशिंगटन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। 

कैसे हुआ हादसा?

अमेरिकी एयरलाइन का यात्री विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा है। हादसा स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे हुआ। हादसा तब हुआ जब यात्री विमान रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।


अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री विमान जब लैंड करने वाला था, तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर 'ब्लैकहॉक' ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों ही पोटोमैक नदी में जा गिरे। एक चश्मदीद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ऐसा लगा कि जैसे एक आग का गोला नदी में गिर रहा है।

 

18 लाशें निकाली गईं

बीबीसी ने पुलिस अधिकारियों के बवाले से बताया कि अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन में 18 शवों को निकाला जा चुका है। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू के दौरान अब तक एक भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है।

 

दो हिस्सों में टूटा विमान

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस टक्कर के बाद यात्री विमान दो हिस्सों में टूटकर नदी में गिर गया। इस विमान में 4 क्रू मेंबर समेत 64 यात्री सवार थे। अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर में अमेरिकी सेना के 3 जवान थे। इस हादसे के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बोट और गोताखोरों की मदद से लोगों को ढूंढा जा रहा है। कड़ाके की ठंड ने रेस्क्यू ऑपरेशन को मुश्किल बना दिया है।

पेंटागन से लेकर व्हाइट हाउस तक हलचल

इस भयानक दुर्घटना के बाद अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन से लेकर व्हाइट हाउस तक हलचल तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। ट्रंप ने बताया कि उन्हें हादसे को लेकर सारी ब्रीफिंग मिल गई है। उन्होंने इस हादसे में जान गंवानों को लेकर दुख जताया है। ट्रंप ने ये भी कहा कि वो हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।

 


वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि इस हादसे पर पेंटागन की नजरें भी हैं। हेगसेथ ने X पर लिखा कि जरूरत पड़ने पर किसी भी मदद के लिए तैयार हैं। 

 


इस हादसे की जांच भी शुरू हो गई है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी FBI ने जांच में मदद का वादा किया है। FBI ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो इस हादसे की जांच में हर मुमकीन मदद करेगी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap