ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान की सेना शामिल हुई थी। उस वक्त सामने आए वीडियो और फोटो से यह साफ हो चुका है। अब जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने भी पाकिस्तान को पोल खोल दी है। उसने दावा किया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने आतंकियों के जनाजे में शामिल होने का आदेश दिया था। सोशल मीडिया पर आतंकी इलियासी का एक वीडियो वायरल है। एक अन्य वीडियो में उसने कहा था कि भारत में होने वाले कई आतंकी हमलों में मसूद अजहर शामिल था।
वायरल वीडियो में आतंकी इलियास कश्मीरी कह रहा है, 'आर्मी चीफ और पाकिस्तान सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) आदेश जारी करता है कि इन शहीदों के ताबूत को सलामी दी जाए। कोर कमांडर इनके जनाजे में शामिल होगा। वायुसेना इनके जनाजों पर पहरा देगी। आर्मी के जवान अपनी वर्दी में इनको सलामी पेश करेंगे। 25 साल के सब्र, हिम्मत और इस्तिकामत के बाद आज हम रियासत, नौसेना और वायु सेना को जिहादी नजरिये के ऊपर लेकर आए हैं।'
यह भी पढ़ें: 'देश को खतरे में डाल रहे हो,' ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को ट्रंप की धमकी
बालाकोट का किया जिक्र
एक अन्य वीडियो में इलियासी बालाकोट का जिक्र करता है और कहता है कि बालाकोट की मिट्टी मसूद अजहर की कर्जदार है। उसने दिल्ली और मुंबई के हमलों में मसूद अजहर के शामिल होने की बात कही। इलियासी ने कहा, 'दिल्ली की तिहाड़ जेल और दुश्मनों की गिरफ्त से छूटकर जब अमीर-उल-मुजाहिदीन मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान आया तो बालाकोट की जमीन ने ही उसे दिल्ली और मुंबई में अपने मिशन और अपने मकसद को आगे बढ़ाने की ताकत दी। यह मिट्टी और इसका एक-एक कण उसका कर्जदार है।'
टुकड़ों में बंट गया मसूद अजहर का परिवार
एक अन्य वीडियो में इलियासी ने कहा, 'आतंकवाद और दहशतगर्दी को सीने से लगाया। देश की नजरियाती और भौगोलिक सीमाओं के लिए कभी हम दिल्ली से टकराए। कभी हम काबुल में टकराए। कभी हम कंधार से टकराए। सबकुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद अजहर के परिवार के लोग टुकड़ों में तब्दील हो गए।'
यह भी पढ़ें: क्या है 'Antifa' जिसे आतंकी संगठन घोषित करने जा रहे हैं ट्रंप?
पीएम मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया
इलियासी के वायरल वीडियो पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी। बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी ने कहा कि कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है। यह नया भारत है। यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। नया भारत घर में घुसकर मारता है।