अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को धमकी देते के अंदाज में कहा है कि आपकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के संबंध खराब हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि राष्ट्रपति एंथनी अल्बनीज आने वाले हैं, आप इससे पहले अपने देश को खतरा पहुंचा रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिलेंगे। उन्होंने धमकी दी, 'मैं उन्हें आपके बारे में बताऊंगा। आपने बहुत बुरा टोन सेट किया है।' जब लायंस ने एक और सवाल पूछने की कोशिश की, तो ट्रंप ने अपनी उंगली होठों पर रखकर 'शांत' कहते हुए उन्हें इशारा किया और दूसरे पत्रकार से बात करने चले गए।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है शहबाज शरीफ की मुलाकात, क्या है एजेंडा?
'आप ऑस्ट्रेलिया को नुकसान पहुंचा रहे हैं'
एबीसी न्यूज के एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया था कि जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने के बाद उनकी संपत्ति कितनी बढ़ गई है। ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं पता।' उन्होंने बताया कि उनके बच्चे परिवार के बिजनेस संभालते हैं। फिर उन्होंने पत्रकार जॉन लायंस से धमकी देने के अंदाज पर कहा, 'मेरी राय में, आप अभी ऑस्ट्रेलिया को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे मुझसे अच्छे संबंध रखना चाहते हैं।'
पत्रकार ने क्या कहा?
जॉन लायंस ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के पत्रकार हैं। जॉन लायंस ने ट्रंप के तीखे जवाब के बाद कहा कि क्या वैध सवाल पूछना भी रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने एबीसी को बताया, 'मेरे सवाल सामान्य थे, उकसाने वाले नहीं। ये रिसर्च पर आधारित और विनम्र तरीके से पूछे गए।'
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने बर्थडे विश किया तो PM मोदी बोले- 'थैंक्यू, माय फ्रेंड'
ABC न्यूज को क्या सफाई देनी पड़ी?
एबीसी ने कहा कि ये सवाल उनके 'फोर कॉर्नर्स' प्रोग्राम की जांच का हिस्सा थे, जो ट्रंप के कार्यकाल में उनके बिजनेस डील्स पर नजर रख रहा है। पत्रकार और ट्रंप के बीच हुए सवाल-जवाब के बाद व्हाइट हाउस ने ट्रंप के बयान का बचाव किया। व्हाइट हाउस ने पत्रकार के लिए अपमानजनक लहजे में X पर लिखा, 'एक असभ्य, विदेशी फेक न्यूज फैलाने वाले पत्रकार को धो डाला।'
यह भी पढ़ें- ट्रंप के दावों पर बोले PAK के मंत्री- भारत ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव
एंथनली अल्बानीज से मिलने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप
एंथनी अल्बनीज अब डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं। जून में जी20 शिखर सम्मेलन से ट्रंप, जल्दी चले गए थे, दोनों नेताओं की प्रस्तावित मुलाकात नहीं हो पाई थी। यह बैठक जल्द रद्द हो गई थी। अब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए अमेरिका जाएंगे।
तनावपूर्ण हैं अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के संबंध
हाल के महीनों में अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। ट्रंप प्रशासन ने 2021 में साइन हुए औकस सबमरीन डील की समीक्षा की घोषणा की है। यह अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच 239 अरब डॉलर का बड़ा समझौता है। अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के सभी निर्यात पर कम से कम 10% टैरिफ लगाया गया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने नाराजगी जाहिर की।