टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के रिश्तों पर जो बर्फ जमी थी, वह अब पिघलती दिख रही है। मंगलवार को एक तरफ ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बात हुई तो देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन लगाया और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं।
ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत 'बहुत अच्छी' रही और उन्होंने अपने 'दोस्त' को जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी ने भी ट्रंप को 'दोस्त' बताया और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद किया।
ट्रंप ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन से एक दिन पहले ही फोन कर दिया था। इसे टैरिफ के मुद्दे पर चल रहे दोनों देशों के तनाव के बीच संबंधों के सुधरने के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-- ट्रंप ने द न्यूयॉर्क टाइम्स पर कर दिया 15 अरब डॉलर की मानहानि का केस
दोनों के बीच क्या बात हुई?
ट्रंप और पीएम मोदी के बीच कई महीनों बाद फोन पर बातचीत हुई। ट्रंप ने कहा कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उन्होंने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने में प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'अभी-अभी अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।'

पीएम मोदी ने भी उनका शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'मेरे दोस्त, राष्ट्रपति ट्रंप मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद।'
उन्होंने कहा, 'आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका की व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।'
यह भी पढ़ें-- अमेरिका में भारतीय की बेरहमी से हत्या पर ट्रंप ने क्या कहा?
क्यों अहम मानी जा रही यह बातचीत?
ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन ऐसे वक्त किया, जब भारत और अमेरिका के ट्रेड डील को लेकर नई दिल्ली में बातचीत हुई।
अमेरिका की तरफ से भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद हुई इस बातचीत को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि पीएम मोदी हमेशा उनके दोस्त रहेंगे। उन्होंने पीएम मोदी को 'महान प्रधानमंत्री' बताया था। इसके बाद पीएम मोदी ने भी उनका जवाब दिया था। इन सबको संबंधों को फिर से बेहतर बनाने की मंशा से जोड़कर देखा जा रहा है।
भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में तनाव तब आ गया था, जब ट्रंप ने भारतीय इम्पोर्ट पर 50% टैरिफ लगा दिया था। ट्रंप और उनके सलाहकार पीटर नैवारो की तरफ से बार-बार आरोप लगाए गए कि भारत सस्ते में रूस से तेल खरीदकर उसे बेच रहा है और मुनाफाखोरी कर रहा है।