एक बयान में रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने इस्तीफा दे दिया है और सीरिया छोड़ दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरिया के विद्रोही लड़ाकों ने दमिश्क में राष्ट्रपति के आवास पर कब्जा़ कर लिया है। हालांकि, रूस ने यह नहीं बताया कि वह कहां हैं।
यह रिपोर्ट उसके बाद आई है जिसमें यह कहा गया था कि दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के रिसेप्शन हॉल को आग के हवाले कर दिया गया है। TASS न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में सेना के बेस हाई अलर्ट पर हैं।
हिंसा न करने की अपील
रूसी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, 'हम सीरिया में हो रही नाटकीय घटनाओं पर अत्यधिक चिंता के साथ नज़र रख रहे हैं। असद और एसएआर में सशस्त्र संघर्ष में भाग लेने वाले कई लोगों के बीच बातचीत के परिणामस्वरूप, उन्होंने राष्ट्रपति पद छोड़ने का फैसला किया और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण के निर्देश देते हुए देश छोड़ दिया। रूस ने इन वार्ताओं में भाग नहीं लिया।'
विदेश मंत्रालय ने संघर्ष में शामिल पक्षों से हिंसा का प्रयोग न करने और और सभी शासन संबंधी मुद्दों को राजनीतिक तरीकों से हल करने की अपील की।
विद्रोही समूहों के संपर्क में रूस
एबीपी न्यूज के मुताबिक रूसी बयान में कहा गया, 'इस संबंध में, रूस सीरियाई विद्रोहियों के सभी समूहों के संपर्क में है। हम सीरियाई समाज की सभी जातीय-धर्मनिरपेक्ष ताकतों की राय का सम्मान करने का आह्वान करते हैं, और सर्वसम्मति से अपनाए गए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2254 के आधार पर एक समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया स्थापित करने के प्रयासों का समर्थन करते हैं।'
सीरियाई विद्रोहियों ने आज सुबह दमिश्क को 'आजाद' करा लिया और सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-असद के शासन को उखाड़ फेंका। विद्रोहियों ने जेलों से कैदियों को मुक्त कर दिया और सीरिया में संस्थानों पर नियंत्रण कर लिया। सीरियाई राष्ट्रपति का ठिकाना अज्ञात है।
प्लेन क्रैश के लगाए जा रहे थे कयास
बता दें कि इससे पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि दमिश्क छोड़कर भागते वक्त उनका प्लेन क्रैश हो गया है। इसके बाद उनके मौत की खबरों की आशंका जाहिर की जा रही थी। हालांकि, रूसी विदेश मंत्रालय ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है।
विद्रोही गुटों ने किया दमिश्क पर अधिकार
सीरिया को विद्रोही गुटों ने इस बात का ऐलान किया था कि उन्होंने दमिश्क पर अधिकार कर लिया है। साथ ही उन्होंने बशर अल-असद की सत्ता को गिराने का एलान भी कर दिया है।
विद्रोही गुटों ने यह दावा भी किया था कि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़ चुके हैं। हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि बशर अल-असद कहां गए हैं।
कहां गए असद?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असद दमिश्क से विमान से सीरिया से बाहर निकल गए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सीरियो के दो सैन्य अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट किया गया है कि रविवार की सुबह ही किसी अज्ञात स्थान पर चले गए थे।
बता दें कि इससे पहले तुर्किए ने भी कहा था कि असद सीरिया छोड़कर चले गए हैं हालांकि उसने यह नहीं बताया था कि वह कहां गए हैं।