33 साल के भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर मेलबर्न के एक शॉपिंग सेंटर के बाहर पांच किशोरों ने क्रूर हमला कर दिया। इस हमले में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए और अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शाम करीब 7:30 बजे सौरभ अल्टोना मीडोज के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर में एक फार्मेसी से दवा लेकर निकले थे। वे अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे जब अचानक पांच किशोरों ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। सौरभ को कोई आवाज सुनाई नहीं दी, लेकिन उन्हें कुछ हलचल महसूस हुई।
‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के अनुसार, एक किशोर ने सौरभ की जेब टटोली, दूसरे ने उन्हें बार-बार मुक्के मारे जिससे वे जमीन पर गिर गए, और तीसरे ने उनकी गर्दन पर एक बड़ा गड़ांसा रख दिया। सौरभ ने बचाव में अपना हाथ उठाया, लेकिन हमलावर ने गंड़ासे से उनकी कलाई, हाथ और हड्डी को काट दिया। सौरभ ने अपने बयान में कहा, 'मुझे बस दर्द याद है, मेरा हाथ जैसे एक धागे से लटक रहा था।'
यह भी पढ़ेंः गाजा: दाने-दाने को तरस रहे लोग, हजारों बच्चे-महिलाएं भुखमरी की कगार पर
आईं गंभीर चोटें
सौरभ के हाथ के अलावा, उनके कंधे और पीठ पर भी गंड़ासे के घाव लगे। उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया, बांह की कई हड्डियां टूटीं, और सिर में भी चोट आई। पास खड़े लोगों ने सौरभ की चीखें सुनीं और तुरंत इमरजेसी सर्विसेज को कॉल किया। सौरभ को रॉयल मेलबर्न अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने पहले उनके हाथ को काटने (एंप्यूटेशन) के बारे में सोचा, लेकिन कई घंटों की जटिल सर्जरी के बाद उनके बाएं हाथ को जोड़ दिया गया। सर्जरी में उनकी कलाई और हाथ में स्क्रू डाले गए।
सौरभ अभी आईसीयू में हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनके लिए पूरी तरह से तो रिकवरी कर पाना मुश्किल है। सौरभ ने बताया, 'मैं अपना हाथ हिला नहीं सकता, मुझे इसमें सिर्फ दर्द महसूस होता है।'
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पांच में से चार हमलावरों को हिरासत में लिया है। विंडम के एक 14 साल के लड़के पर गंभीर चोट पहुंचाने, लूट और गैरकानूनी हमले के आरोप लगे हैं। हॉब्सन्स बे के दो 15 साल के और एक 14 साल के लड़के पर भी अलग-अलग आरोप हैं। उन्हें अगस्त में कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इजरायल क्यों देगा अपने खुफिया सैनिकों को अरबी और इस्लाम की शिक्षा?
सौरभ की मांग
सौरभ ने दुख जताया कि दो आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा, 'मैं न्याय चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि यह घटना समाज में बदलाव का कारण बने।'
यह घटना मेलबर्न में बढ़ती हिंसा पर सवाल उठाती है। सौरभ की रिकवरी के लिए लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।