logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश में फिर एक हिंदू की हत्या, चाकू से मारा फिर ऑटो रिक्शा लेकर हुए फरार

बांग्लादेश में फिर से एक हिंदू की हत्या कर दी गई है। इसके पहले भी बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या ने सुर्खियां बटोरी थीं।

news image

समीर दास । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला जारी है। एक ताजा घटनाक्रम में 28 साल के हिंदू ऑटो चालक समीर दास की रविवार रात को क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई। यह घटना चटगांव के डगनभुइयां इलाके में हुई।

 

हमलावरों ने समीर दास को पहले बुरी तरह पीटा और फिर चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधी उनके बैटरी वाले ऑटो-रिक्शा को चुराकर मौके से भाग गए। बांग्लादेश में धार्मिक भेदभाव के खिलाफ काम करने वाली संस्था बांग्लादेश हिंदू बौद्ध क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल ने इस घटना पर बहुत चिंता जताई है।

 

यह भी पढ़ेंः क्या जेएफ-17 बेचकर पाकिस्तान चुका पाएगा अपना कर्ज? पूरा गणित समझ लीजिए

बढ़े हैं हमले

संगठन का कहना है कि देश भर में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर फरवरी में होने वाले नेशनल इलेक्शन के नजदीक आने के साथ यह हिंसा और ज्यादा बढ़ती ही जा रही है। भारत भी इस स्थिति पर गहरी नजर जमाए हुए है।

भारत ने जताई थी चिंता

पिछले हफ्ते भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, उनके घरों और दुकानों पर चरमपंथियों द्वारा बार-बार हमले हो रहे हैं। यह बहुत चिंताजनक है। ऐसे साम्प्रदायिक घटनाओं को जल्द से जल्द और सख्ती के साथ रोकना चाहिए।’

 

उन्होंने आगे कहा कि कई बार इन हमलों को व्यक्तिगत दुश्मनी, राजनीतिक मतभेद या अन्य कारणों से जोड़कर कम करके दिखाने की कोशिश की जाती है। इससे चरमपंथी और अपराधी और हौसला पाते हैं, जबकि अल्पसंख्यकों में डर और असुरक्षा बढ़ती जाती है।

 

यह भी पढ़ें: क्या ईरान के बाद तुर्की का नंबर? कैसे एर्दोगन को घेर रहा इजरायल

पहले भी हुई है घटना

इससे पहले भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। दीपू दास की हत्या ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और इसकी काफी आलोचना की गई थी। हालांकि, इसके बावजूद भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।

Related Topic:#bangladesh news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap