अमेरिका को लेकर जहां एक तरफ रेसिप्रोकल टैरिफ की बहस तेज है वहीं अमेरिकी लेखक जोनाथन एलन और एमी पर्नेस ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ काम कर रहे थे। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि ओबामा का मानना था कि कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ नहीं जीत पाएंगी।
एलन ने बताया, 'राष्ट्रपति ओबामा के करीबी सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति ओबामा को बिल्कुल भी नहीं लगता था कि जो बाइडेन को पद पर बने रहना चाहिए। और वह यह भी नहीं चाहते थे कि कमला हैरिस बाइडेन की जगह लें। उन्हें नहीं लगता था कि डेमोक्रेट्स के लिए वह सबसे अच्छी पसंद हैं।'
यह भी पढ़ें: रूस ने बताया कि क्यों उसे युद्ध खत्म करने का अमेरिकी मॉडल पसंद नहीं?
‘पर्दे के पीछे से काम कर रहे थे ओबामा’
उन्होंने दावा किया कि ओबामा पर्दे के पीछे काम कर रहे थे, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि कमला हैरिस अंदर डोनाल्ड ट्रंप के सामने जीतने की क्षमता नहीं है।
जोनाथन एलन और एमी पर्नेस की पुस्तक 'फाइट: इनसाइड द वाइल्डेस्ट बैटल फॉर द व्हाइट हाउस' 1 अप्रैल को जारी की गई।
एलन ने टेलीविज़न चैनल को बताया कि जिस दिन बाइडेन ने चुनाव से नाम वापस लिया, उस दिन जब उन्होंने उपराष्ट्रपति से बात की थी, तब ओबामा हैरिस का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं थे। ओबामा 2008 से 2016 तक अमेरिकी राष्ट्रपति रहे।
यह भी पढ़ें: 2050 तक खत्म हो सकते हैं लीथियम के भंडार, UN ने जताई चिंता
पिछले साल हुए थे राष्ट्रपति चुनाव
82 वर्षीय जो बाइडेन पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए थे, क्योंकि उन्हें अपनी ही पार्टी की आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद ट्रम्प के खिलाफ़ टेलीविज़न पर काफी बहस हुई थी, जिसमें वे एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने में असमर्थ थे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नामांकन किया, लेकिन अंततः ट्रम्प से चुनाव हार गईं, जिन्होंने अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में काफी धमाकेदार वापसी की।