logo

ट्रेंडिंग:

इस क्रूज पर बिना कपड़ों के लोग करते हैं यात्रा, 43 लाख का है टिकट

बेयर नेसिसिटीज एक ऐसे क्रूज है जिस पर लोग बिना कपड़ों के यात्रा करते हैं। हालांकि, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जहाज पर किसी भी तरह से अव्यवस्था न फैले।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

एक अनोखा लग्जरी हॉलीडे दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें यात्री बिना कपड़ों के क्रूज पर छुट्टियां मना रहे हैं। अमेरिका की कंपनी बेयर नेसेसिटीज द्वारा आयोजित इन यात्राओं में बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा दिया जाता है, लेकिन जहाज पर इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी तरह से अव्यवस्था न फैले।

 

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अनोखी यात्रा के टिकट की कीमत 50 हजार डॉलर यानी कि लगभग 43 लाख रुपये तक हो सकती है। कंपनी का कहना है कि कपड़ों न पहनकर पैसेंजर 'अधिक सहज, आत्मविश्वास से भरे हुए और अच्छा' महसूस करते हैं।

सख्त हैं नियम

हालांकि इस क्रूज की थीम ऐसी है कि बिना कपड़ों के रहना है, लेकिन यात्रियों को हर जगह नंगे रहने की अनुमति नहीं है। डाइनिंग हॉल, कैप्टन के रिसेप्शन और लोकल कलाकारों के परफॉर्मेंस के दौरान कपड़े पहनना अनिवार्य है। जब जहाज किसी बंदरगाह पर रुकता है, तब भी कपड़े पहनने जरूरी हैं। खाना खाने के दौरान बाथरोब, लॉन्जरी की अनुमति नहीं है। केवल सेल्फ-सर्व बफे एरिया में कपड़ों के नियमों में थोड़ी ढील है।

 

कंपनी ने साफ किया है कि यह क्रूज यौन गतिविधियों या स्विंगर लाइफ स्टाइल के लिए नहीं हैं। पूल और डांस हॉल जैसे संवेदनशील एरिया में 'नो-फोटो जोन' सख्ती से लागू हैं। किसी भी अनुचित व्यवहार या छेड़छाड़ करने पर यात्री को बिना किसी रिफंड के अगले बंदरगाह पर उतार दिया जाता है।

 

यह भी पढ़ेंः संकट में OPT, अमेरिका में भारतीय छात्रों पर सबसे अधिक असर क्यों?

11 दिन की यात्रा

फरवरी 2025 में एक ऐसी 11 दिन की क्रूज यात्रा हुई, जो 968 फुट लंबे जहाज पर मार्टिनिक और सेंट लूसिया जैसे खूबसूरत कैरिबियाई द्वीपों पर रुकी। हजारों यात्रियों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। कुछ ने इसे 'जीवन की सबसे शानदार यात्रा' बताया, तो कुछ ने इसे 'अनमोल' कहा।

बेहतरीन अनुभव

कई लोगों के लिए यह यात्रा सिर्फ छुट्टी मनाने जैसी नहीं थी। 2023 में इस क्रूज पर जाने वाली लंदन की 47 वर्षीय हेलेन बेरीमैन ने बताया कि इस अनुभव ने उनकी सोच बदल दी। उन्होंने कहा, 'पहले अपने शरीर को लेकर मेरे मन में आत्मविश्वास नहीं था, लेकिन इस यात्रा के बाद मेरा नजरिया बदल गया।'

 

यह भी पढ़ें: निशाने पर रूस, सजा भारत को, JD वेंस ने बताई ट्रंप के टैरिफ की कहानी

कब होगी अगली यात्रा

बेयर नेसेसिटीज ने अपनी अगली यात्रा की घोषणा कर दी है, जो 'द सीनिक एक्लिप्स' पर 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2025 तक होगी। बुकिंग शुरू हो चुकी है और सीटें तेजी से बिक रही हैं। यह अनोखी क्रूज यात्रा न केवल छुट्टियों का नया तरीका पेश कर रही है, बल्कि लोगों को अपने शरीर को स्वीकार करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका भी दे रही है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap