इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया स्थित आवास पर शनिवार को दो फ्लैश बम फेंके गए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बम उनके आवास के बगीचे में गिरे। घटना के समय न तो इज़रायली प्रधानमंत्री और न ही उनके परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे। पुलिस के बयान के मुताबिक इस हमले में किसी प्रकार की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
यह घटना लगभग एक महीने बाद हुई है, जब कथित रूप से हिज़्बुल्लाह ने एक ड्रोन के जरिए नेतन्याहू के इसी आवास पर हमला करने की कोशिश की थी। उस घटना में भी किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई थी।
इज़रायल के नए रक्षा मंत्री, इजराइल काट्ज, ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि प्रधानमंत्री के आवास पर ‘लाइट बम’ फेंकना सभी सीमाओं को पार करना है। उन्होंने कहा, 'इजरायल के प्रधानमंत्री, जिन्हें ईरान और उसके प्रॉक्सी से जान का खतरा है, अपने ही देश से भी ऐसे खतरों का सामना नहीं कर सकते।' उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक अधिकारियों से उपयुक्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने शिन बेट (इज़रायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी) के प्रमुख से बात की और इस मामले की त्वरित जांच और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
हर्जोग ने कहा, "मैंने शिन बेट प्रमुख से बात कर इस घटना की गंभीरता को समझने और इसे सख्ती से जांचने की आवश्यकता पर जोर दिया। शिन बेट और पुलिस इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से कर रही हैं।" यह घटना देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है, और इजराइल की सुरक्षा एजेंसियां इसे एक खतरनाक कदम मान रही हैं।