कनाडा के वैंकूवर में चल रहे वार्षिक लापु-लापु फिलिपिनो फेस्टिवल के दौरान भयानक हादसा हो गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर जमा हुए थे, तभी तेज रफ्तार कार भीड़ को रौंदते हुए घुस गई। बेकाबू कार की स्पीड इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला।
इस कार हादसे में कई लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की आशंका है। घटना को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वैंकूवर फेस्टिवल में लोगों की जान जाने को लेकर दुख जताया है। यह हमला शनिवार को रात लगभग 8 बजे 41वें एवेन्यू और फ्रेजर में स्ट्रीट में हुआ।
वैंकूवर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच घटनास्थल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
क्या है लापु लापु फेस्टिवल?
वैंकूवर में लापु-लापु डे ब्लॉक पार्टी एक स्ट्रीट फेस्टिवल है, जिसमें फिलिपिनो संस्कृति का जश्न मनाया जाता है। फेस्टिवल में फिलीपींस के पहले राष्ट्रीय नायक लापु-लापु को दातु सम्मानित करते हैं। लापु-लापु ने फिलीपींस को 1521 में मैकटन की लड़ाई में स्पेनिश उपनिवेशवादियों के खिलाफ जीत दिलाई थी।