logo

ट्रेंडिंग:

3000 गाड़ियों को लेकर जा रहा कार्गो शिप डूबा, कुछ हफ्ते पहले लगी थी आग

कुछ सप्ताह पहले 300 गाड़ियां लेकर जा रहे एक कार्गो शिप में आग लग गई थी। आग लगने के कुछ सप्ताह बाद यह जहाज प्रशांत महासागर में डूब गया है।

cargo ship

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI

इस महीने की शुरुआत में प्रशांत महासागर में एक कार्गो शिप में आग लग गई थी। आग लगने के कुछ सप्ताह बाद यह जहाज प्रशांत महासागर में डूब गया है। इस जहाज के मैनेजमेंट ने जहाज के डूबने की जानकारी शेयर की है। मॉर्निंग मिडास जहाज 3,000 नई गाड़ियां लेकर मैक्सिको जा रहा था। इन 3,000 गाड़ियों में 800 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी थी। जहाज पर आग लग गई थी और इस आग को काबू में नहीं किया जा सका, जिसके बाद चालक दल ने इसे छोड़ दिया था। 

 

इस जहाज की मैनेजमेंट कंपनी लंदन स्थित जोडियाक मैरीटाइम है। इस कंपनी के अनुसार, जहाज अलास्का में अलेउतियन द्वीप (Aleutian Islands) में डूब गया। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, आग की लपटों के कारण हुए नुकसान, खराब मौसम और पानी के रिसाव के कारण मॉर्निंग मिडास जमीन से 415 मील की दूरी पर 16,404 फीट गहराई में डूब गया।

 

यह भी पढ़ें: 'ईरान पर कोई हमला नहीं करेगा इजरायल', ट्रंप बोले- सभी विमान लौटेंगे

जहाज के डूबने पर नहीं हुआ प्रदूषण?

इस जहाद में आग लगी थी जिस कारण इसके क्रू ने इसे छोड़ दिया था। इस जहाज के डूबने के बाद अमेरिका के कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ने कहा कि जहाज डूबने की घटना के बाद कोई भी प्रदूषण दिखाई नहीं दिया। कोस्ट गार्ड के अधिकारी कैमरन स्नेल ने कहा, 'अमेरिकी कोस्ट गार्ड के पास इस समय किसी भी प्रदूषण से निपटने के लिए जहाज तैयार हैं। अगर इस घटना से प्रदूषण का कोई भी संकेत मिलता है तो हम तुरंत करार्वाई करेंगे।'

 

इस जहाज के डूबने से प्रदूषण होने का खतरा है। इस खतरे को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपकरण ले जाने वाले दो बचाव जहाजों को उस क्षेत्र के पास तैनात किया गया है जहां जहाज डूब गया था। किसी भी प्रदूषण या मलबे को कंट्रोल करने के लिए तैयारी की गई है। जहाज की प्रबंधन कंपनी जोडियाक मैरीटाइम भी मलबे और प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सहायता के रूप में प्रदूषण कंट्रोल व्हीकल भेजेगी। 

तीन हफ्ते पहले लगी थी आग

600 फुट लंबे इस कार्गो शिप में 3 जून को अलास्का तट से लगभग 300 मील दूर आग लग गई थी। जहाज ने आग के बारे में आपातकालीन चेतावनी भेजी थी, जिसके बाद अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने इस पर प्रतिक्रिया दी। कोस्ट गार्ड ने बताया कि कार्गो शिप में आग लगने से किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा। जहाज पर सवार सभी 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। उन्हें एक मर्चेंट समुद्री जहाज की सहायता से बचाया गया जो आग लगने वाले जहाज  के पास था।

 

यह भी पढ़ें: क्या फिक्स था अमेरिकी बेस पर ईरान का हमला? सीजफायर के बाद कई खुलासे

चीन से मेक्सिको जा रहा था जहाज

दुर्घटनाग्रस्त जहाज मेक्सिको के लाजारो कार्डेनास की ओर जा रहा था। कोस्ट गार्ड ने आग बुझाने के लिए एयरक्रू और एक कटर जहाज भेजा लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जब आग बुझाने का कोई भी उपाय काम नहीं आया तो कई दिनों बाद आग बुझाने के लिए बचाव दल को भेजा गया। marinetraffic.com के अनुसार, यह जहाज 2006 में बनाया गया था और यह जहाज 26 मई को चीन के यंताई से मैक्सिको के लिए रवाना हुआ था।

Related Topic:#International News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap