चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में इन दिनों हार्बिन आइस एंड स्नो फेस्ट की तैयारी चल रही है। नए साल की छुट्टियों के दौरान चीन के लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इस फेस्ट में आते हैं। अधिकत्तर टूरिस्ट साल के अंत में चीन जाते है ताकि इस फेस्ट का भरपूर लुत्फ उठा सके। आपका बता दें कि इस फेस्ट की तैयारी में 10 हजार से ज्यादा वर्कर्स और 1 हजार से ज्यादा मशीनों को लगाया गया है। इस फेस्ट की शुरुआत 5 जनवरी से होगी जो मार्च के पहले हफ्ते तक चलेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि चीन का हार्बिन आइस एंड स्नो फेस्ट दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल में से एक है। इसका आयोजन 10 लाख वर्ग मीटर में होगा। फेस्ट में 3 लाख घन मीटर से ज्यादा बर्फ का इस्तेमाल होगा जो पर्यटकों के अनुभव को और अच्छा बनाएगा। इस फेस्ट में बर्फ का इस्तेमाल कर महल, मीनारें, झरने और विभिन्न कलाकृतियां तैयार की जाएगी। चांद की रोशनी में यह कलाकृती बेहद शानदार लगता हैं। पिछले साल इस फेस्ट में 30 लाख से अधिक टूरिस्ट शामिल हुए थे।
1963 में शुरू हुआ था हार्बिन आइस फेस्टिवल
इस साल जनवरी में आइस फेस्टिवल के दौरान 3.05 मिलियन से अधिक टूरिस्ट पहुंचे थे। इससे चीन के पर्यटन राजस्व में 5.91 बिलियन युआन ($ 826 मिलियन) की वृद्धि हुई थी। हार्बिन आइस एंड स्नो फेस्ट 1963 में शुरू हुआ था। सांस्कृतिक क्रांति के दौरान यह कई वर्षों तक बाधित रहा, लेकिन 5 जनवरी 1985 को झाओलिन पार्क में वार्षिक आयोजन की घोषणा के बाद इसे पुनः शुरू कर दिया गया। इसे हर साल दिसंबर से मार्च की शुरुआत तक आयोजित किया जाता है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज
हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड फेस्ट को 'दुनिया के सबसे बड़े इनडोर आइस एंड स्नो थीम पार्क' के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नवाजा गया है। 23,800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला नया हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड पार्क 13 इंटरैक्टिव परियोजनाओं के साथ नौ थीम वाले खंडों में विभाजित है। फेस्ट में भीड़ से बचने के लिए 6 से 20 जनवरी और फरवरी में जाना सबसे सही समय माना जाता है। इस दौरान टूरिस्ट कम आते है। यह सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुला रहता है।
आइस फेस्टिवल टूर की कैसे करें प्लानिंग?
- हार्बिन आइस एंड स्नो फेस्टिवल का टिकट एडवांस में खरीद लें।
- टिकट जल्दी बुक कराएं और हार्बिन तक बुलेट ट्रेन और फ्लाइट से पहुंचे।
- हार्बिन में रहने के लिए होटल पहले से बुक करें।
- हार्बिन के 4 दिन के फेस्टिवल में यहां आप लोकल व्यंजन का भी स्वाद ले सकते है।