logo

ट्रेंडिंग:

निकोसिया की काउंसिल मेंबर ने छुए पैर तो PM मोदी ने सिर पर रखा हाथ

निकोसिया की काउंसिल मेंबर ने अचानक से पीएम मोदी के पैर छू लिए। यह घटना निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र में पीएम मोदी का स्वागत करने के दौरान हुई।

Nicosia Council Member touching feet of PM Modi । Photo Credit: Screengrab of video

पीएम मोदी के पैर छूती हुई निकोसिया काउंसिल मेंबर । Photo Credit: Screengrab of video

साइप्रस की राजधानी निकोसिया में एक खास पल देखने को मिला। निकोसिया की काउंसिल मेंबर माइकेला किथरियोटी म्हलापा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए। म्हलापा ने निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए और उनके प्रति सम्मान जताते हुए किया।

 

निकोसिया का ऐतिहासिक केंद्र शहर का पुराना हिस्सा है, जो वेनिस की दीवारों, पारंपरिक इमारतों और रंगीन बाजारों के लिए मशहूर है। यह साइप्रस की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और ग्रीक साइप्रस और तुर्की साइप्रस को अलग करने वाली ग्रीन लाइन के पास स्थित है।

 

यह भी पढ़ें:  'इजरायल पर परमाणु बम छोड़ेगा पाकिस्तान,' ईरानी जनरल का दावा

पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने भी छुए थे पैर

इससे पहले 2023 में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने भी पीएम मोदी के पैर छूकर उनका सम्मान किया था। मारापे ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया और उनके पैर छुए। पापुआ न्यू गिनी में सूर्यास्त के बाद किसी का स्वागत करने की परंपरा नहीं है, लेकिन पीएम मोदी को गन सैल्यूट और रेड कार्पेट के साथ विशेष स्वागत मिला।

 

पीएम मोदी का साइप्रस दौरा 23 साल बाद किसी भारतीय नेता की पहली यात्रा है। यह दौरा तुर्की को कड़ा संदेश देता है, जिसका 1974 से साइप्रस के एक-तिहाई हिस्से पर कब्जा है और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया।

 

तीन देशों की यात्रा पर हैं

मोदी का यह दौरा साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडूलाइड्स के निमंत्रण पर हो रहा है। उनके साथ करीब 100 अधिकारियों का उच्च स्तरीय दल भी है। साइप्रस की यात्रा के बाद पीएम मोदी कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन शामिल होंगे और क्रोएशिया जाएंगे। क्रोएशिया की यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

 

साइप्रस का यह दौरा रणनीतिक, कूटनीतिक, आर्थिक और भू-राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह भारत की क्षेत्रीय और वैश्विक रणनीति में साइप्रस के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।



Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap