logo

ट्रेंडिंग:

'डेमोक्रेट्स से मिले तो अंजाम बुरा होगा,' ट्रम्प ने मस्क को धमकाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर एलन मस्क ने डेमोक्रेट्स को फंड दिया तो वे बुरे नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। पूरा मामला क्या है, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Elon Musk and

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प। (Photo Credit: White House)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह मान लिया है कि उनके और एलन मस्क के संबंध अब खत्म हो गए हैं। दोनों लोगों में अब कभी सुलह की स्थिति नहीं बन सकती है। कुछ महीने पहले तक डोनाल्ड ट्रम्प के सुर में सुर मिलाने वाले एलन मस्क अब डोनाल्ड ट्रम्प की नजरों में बागी हो गए हैं। एक पत्रकार ने उनसे इंटरव्यू के दौरान सवाल किया कि क्या आपके और एलन मस्क के संबंध खत्म हो गए हैं। जवाब में ट्रम्प ने कहा, 'हां मैं ऐसा ही मानता हूं।'

डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर एलन मस्क प्रशासन के टैक्स कटौती और स्पेंडिंग विधेयक का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन को चुनौती देने वाले डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की आर्थिक मदद करेंगे तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। डोनाल्ड ट्रम्प अपने विरोधियों को पहले भी खुलकर धमकी देते रहे हैं। 

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प की राहें 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' की वजह से अलग हुई हैं। एलन मस्क इस बिल को घिनौना बता रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियां इतनी खराब हैं कि आर्थिक मंदी की भी जद में अमेरिका आ सकता है। 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के 'ब्यूटीफुल बिल' में ऐसा क्या है, जिसने मस्क को कर दिया नाराज?

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की मांग की थी। उन्होंने X पर एक पोस्ट किया था, जिसे बाद में हटा लिया। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के जेफरी एपस्टीन के साथ संबंधों को लेकर भी सवाल खड़े किए थे, जिसे डोनाल्ड ट्रम्प ने खारिज कर दिया था। ट्रम्प एलन मस्क पर राष्ट्रपति पद का अनादर करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने एलन मस्क के हालिया रुख पर निराशा जताई है। 

किस बिल पर ठनी है रार?

एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रम्प के सिग्नेचर टैक्स और स्पेंडिंग बिल पर खुलकर हमला बोला है। उन्होंने इसे ग्रीन और क्लीन एनर्जी उद्योगों के लिए अनुचित करार दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प की कैंपेनिंग के दौरान एलन मस्क ने खूब पैसे खर्च किए थे। एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया गया था। 

एलन मस्क ने अमेरिका की फेडरल एजेंसी में कई कटौतियों की रणनीति तैयार की। डोनाल्ड ट्रम्प अब कह रहे हैं कि उन्हें उम्मीद है कि 4 जुलाई से पहले वह विधेयक पारित हो जाएगा, जिसका एलन मस्क विरोध कर रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें : F&O की एक्सपायरी को लेकर BSE और NSE में झगड़ा क्यों? समझें पूरा खेल


रिपल्बिकन के करीब जा रहे हैं एलन मस्क 

डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी पहले कभी इतनी एकजुट नहीं रही। उन्होंने कहा कि एलन मस्क की आलोचनाओं ने कानून के लिए समर्थन को और बढ़ा दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन मस्क के संघीय अनुबंधों को खत्म करने पर भी विचार किया है। वह अब स्पेसएक्स से जुड़े अनुबंधों को खत्म कर सकते हैं।

क्या एलन मस्क के खिलाफ जांच कराएंगे ट्रम्प?

डोनाल्ड ट्रम्प के कुछ सहयोगी अब दबाव बना रहे हैं कि एलन मस्क के व्यापारिक सौदों की जांच की जाए लेकिन ट्रम्प कह रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर वह कुछ विचार कर रहे हों। डोनाल्ड ट्रम्प ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शर्म की बात है कि वह इतने दुखी और निराश हैं। एलन मस्क ने यह उजागर करने में मदद की है कि यह बिल सच में कितना अच्छा है।'

 

वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट क्या है?



वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट 2025 एक व्यापक टैक्स और खर्च विधेयक है। यह बिल अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 22 मई 2025 को पारित हुआ और अब सीनेट में विचाराधीन है। इसका मकसद डोनाल्ड ट्रम्प के 2017 के टैक्स कट्स एंड जॉब्स एक्ट को स्थाई करना, सीमा सुरक्षा और सैन्य खर्च बढ़ाना, और कुछ सरकारी योजनाओं में कटौती करना है। एलन मस्क इस बिल के धुर आलोचक हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap