logo

ट्रेंडिंग:

41 देशों पर ट्रैवल बैन लगाएगा अमेरिका! आखिर क्या है ट्रंप का प्लान?

अपने पहले कार्यकाल में 7 इस्लामिक देशों पर ट्रैवल बैन लगाने वाले डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर ऐसा ही कदम उठाने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार यह लिस्ट और लंबी हो सकती है।

us president donald trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, Photo Credit: POTUS

सत्ता में आने के बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों की वजह से लगातार चर्चा में हैं। अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक आधिकारिक मेमो का जिक्र करते हुए बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाला अमेरिकी प्रशासन कई दर्जन देशों पर अलग-अलग तरह के ट्रैवल बैन लगाने की तैयारी कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत कुल 41 देश इसकी जद में आ सकते हैं। जिन देशों पर इस तरह के प्रतिबंध लगाए जाएंगे उनके नागरिकों के अमेरिकी वीजा स्थायी तौर पर या कुछ समय के लिए सस्पेंड किए जा सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में भी ऐसा कर चुके हैं, जब उन्होंने सात इस्लामिक देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया था और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे सही ठहराया था।


एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अभी देशों की यह लिस्ट अस्थायी है और इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि अभी इस लिस्ट को अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रूबियो की मंजूरी नहीं मिली है। इस लिस्ट में 41 देशों को तीन अलग-अलग कैटगरी में रखा गया है। पहली कैटगरी के देशों के नागरिकों का वीजा पूरी तरह से सस्पेंड होगा, दूसरी कैटगरी में आंशिक तौर पर वीजा सस्पेंड होगा जिससे टूरिस्ट, स्टूडेंट्स और कुछ अन्य तरह के वीजा पर असर पड़ेगा और तीसरी कैटगरी में ऐसे देश आएंगे जो कुछ तय खामियों को दूर नहीं करेंगे तो उन पर आंशिक सस्पेंशन लागू किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- 'कुछ नहीं बदलेगा, कश्मीर हमारा ही रहेगा', UNGA में भारत का पाक को जवाब

पहले भी बैन लगा चुके हैं ट्रंप

 

बता दें कि पहले कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने 7 इस्लामिक देशों पर बैन लगाया था। इस बैन को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना था लेकिन जो बाइडेन ने सत्ता में आने के बाद इसे वापस ले लिया था। बता दें कि सत्ता में आने के बाद 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत किए थे जिसके बाद बाहरी लोगों की अमेरिका में एंट्री से जुड़े नियम सख्त कर दिए गए थे।

फुल वीजा सस्पेंशन- 10 देश

 

रॉयटर्स ने जिस मेमो के हवाले से खबर दी है उसके मुताबिक, कुल 10 देशों के नागरिकों का वीजा पूरी तरह सस्पेंड किया जा सकता है। ये 10 देश हैं- अफगानिस्तान, क्यूबा, ईरान, लीबिया, नॉर्थ कोरिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन।

 

यह भी पढ़ें- US वीजा हुआ रद्द तो खुद हुई सेल्फ डिपोर्ट, कौन हैं रंजनी श्रीनिवासन?

आंशिक वीजा सस्पेंशन- 5 देश

इस तरह से वीजा सस्पेंशन में टूरिस्ट, स्टूडेंट और कुछ अन्य तरह के वीजा सस्पेंड किए जा सकते हैं। इसमें प्रभावित होने वाले कुल 5 देश हैं- इरीत्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और साउथ सूडान।

अन्य 26 देश

इस लिस्ट में 26 देशों के नाम है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ये देश अमेरिका की ओर से बताई जाने वाली खामियों को दूर नहीं करेंगे तो इन पर भी आंशिक बैन लगाया जाएगा। ये देश हैं- अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेलारुस, बेनिन, भूटान, बुर्किना फासो, काबो वर्डे, कंबोडिया, कैमरून, चाड, डेमोक्रैटिक रिपबल्कि ऑफ कॉन्गो, डोमिनिका, इक्वीटोरियल गुयाना, गांबिया, लाइबेरिया, मलावी, मॉरीतानिया, पाकिस्तान, रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, साओ टोम एंड प्रिंसिप, सिएरा लिओन, ईस्ट टिमोर, तुर्कमेनिस्तान और वानुआतु।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की ओर से इन 26 देशों को 60 दिन का समय दिया जा सकता है। इतन समय में इन देशों को अपनी खामियां दूर करनी होंगी।

Related Topic:#Donald Trump#US News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap