अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर चीन के साथ कोई समझौता नहीं होता है तो वह टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं। टिकटॉक को लेकर चीन और अमेरिका के बीच एक डील होनी है, जिसकी डेडलाइन नजदीक आ रही है। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह इस डेडलाइन को बढ़ाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ चीन पर निर्भर करता है।
दरअसल, ट्रंप चाहते हैं कि टिकटॉक की कंपनी बाइटडांस का मालिकाना हक अमेरिका को मिल जाए। उन्होंने बाइटडांस को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। ट्रंप का साफ कहना है कि अगर बाइटडांस का मालिकाना हक अमेरिका को नहीं मिलता है तो इस पर बैन लगा दिया जाएगा।
ट्रंप ने बाइटडांस को अमेरिकी मालिक चुनने के लिए 17 सितंबर तक का वक्त दिया था। ट्रंप का कहना था कि बाइटडांस को कई लोग खरीदना चाहते हैं। अब जब यह डेडलाइन नजदीक आ गई है तो ट्रंप ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अब सबकुछ चीन पर निर्भर है।
यह भी पढ़ें-- Google Gemini से लड़के कैसे बनाएं रॉयल लुक? टिप्स नोट कीजिए
ट्रंप का क्या है कहना?
न्यूजर्सी में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह इस डेडलाइन को बढ़ाएंगे या नहीं।
उन्होंने कहा, 'हो सकता है और नहीं भी। हम अभी टिकटॉक पर बातचीत कर रहे हैं। हम इस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं या मुझे नहीं पता। यह चीन पर निर्भर करता है।'
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह टिकटॉक को बचाना चाहेंगे, क्योंकि युवा खासकर बच्चे इसे पसंद करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इससे उन्हें 'फर्क नहीं पड़ता'।
यह भी पढ़ें-- गूगल Gemini से कैसे बनाएं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी तस्वीर?
क्या बढ़ेगी डेडलाइन?
बाइटडांस के पास किसी अमेरिकी कंपनी के साथ डील करने के लिए 17 सितंबर तक का वक्त है। अभी तक ट्रंप या उनकी सरकार ने इस डेडलाइन को बढ़ाने की बात नहीं कही है। अगर इसे 17 सितंबर से बढ़ाया जाता है तो यह ट्रंप सरकार की तरफ से बाइटडांस को मिलने वाली चौथी राहत होगी।
पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि उनके पास बाइटडांस के कई अमेरिकी खरीदार हैं और वह डेडलाइड को और बढ़ा सकते हैं। ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वह टिकटॉक को बचाना चाहते हैं।
अप्रैल 2024 में बाइडेन सरकार ने एक कानून बनाया था, जिसके तहत बाइटडांस को आदेश दिया था कि वह 19 जनवरी 2025 तक अमेरिकी कंपनी के साथ डील करे। अमेरिका का मानना है कि टिकटॉक के जरिए अमेरिकियों का डेटा चीनी सरकार तक पहुंचता है।
अभी टिकटॉक पर बैन नहीं है। ट्रंप भी इस पर बैन नहीं लगाना चाहते। हाल ही में व्हाइट हाउस ने भी टिकटॉक पर अकाउंट बनाया है। हालांकि, अगर कोई डील नहीं होती है तो इस पर प्रतिबंध लग सकता है।