logo

ट्रेंडिंग:

युद्ध, आतंक और खुद पर हमले पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, पढ़ें क्या-क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत की ओर बढ़ रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया है। उन्होंने इजरायल में जारी युद्ध, अपने विजन और खुद पर हुए हमले को लेकर भी अपनी बात रखी है।

Donald Trump

फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते डोनाल्ड ट्रंप

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सत्ता में वापसी करते दिख रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से काफी आगे हैं और निर्णायक बढ़त बना चुके हैं। इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर अपने समर्थकों को संबोधित किया। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर हुए हमले का भी जिक्र किया और एक बार फिर से दोहराया कि वह अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरे करने में कोई भी ताकत उन्हें रोक नहीं पाएगी। जीत की ओर बढ़ रहे डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया के तमाम देशों से बधाई भी मिलने लगी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है।

 

इजरायल के युद्ध के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह युद्ध बंद कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि घुसपैठियों को वापस भेजा जाएगा और उन पर खर्च हो रहे टैक्सपेयर्स के पैसों को भी रोका जाएगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार में बार-बार यह कहा भी था कि अगर वह जीतते हैं तो वह युद्ध खत्म करने की कोशिश करेंगे। उनका इशारा रूस और यूक्रेन युद्ध की तरफ भी था। यही बात वह इजरायल और हमास के युद्ध के बारे में भी कहते रहे हैं।

 

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को धन्यवाद कहा। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वांस को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो अमेरिका ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी। मैं अमेरिका के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे अपना 47वां राष्ट्रपति चुना है और इतना ज्यादा सम्मान दिया है। अमेरिका के हर नागरिक के लिए मैं लड़ूंगा। मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। जब तक मेरी सांसें चलेंगी तब तक हर दिन मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा।' 

गोलीकांड पर क्या बोले ट्रंप?

 

खुद पर हुए हमले का जिक्र करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'कई लोगों ने मुझसे कहा कि भगवान ने मेरी जान एक खास कारण से बचाई है। वह कारण यह था कि मैं अपने देश को बचा सकूं और अमेरिका की महानता को वापस लाऊं। अब हम अपना यह मिशन मिलकर पूरा करेंगे। यह काम आसान नहीं होगा लेकिन मैं इसके लिए अपनी जान लगा दूंगा। यह सबसे महान काम है और दुनिया में इतना महान काम कोई दूसरा नहीं है।'


इसी मौके पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वांस ने कहा, 'मिस्टर प्रेसीडेंट, मैं आपके प्रयासों की तारीफ करता हूं कि आपने इस महान यात्रा में मुझे अपने साथ आने का मौका दिया। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझमें भरोसा जताया। मुझे लगता है कि हमने अभी भी अमेरिका के इतिहास की सबसे महान राजनीतिक वापसी देखी है। राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में हम आपके और आपके सपनों के लिए लड़ते रहेंगे। हम आपके बच्चों के भविष्य के लिए लड़ते रहेंगे। हम मिस्टर ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका के इतिहास का सबसे शानदार इकोनोमिक कमबैक देखने जा रहे हैं।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap