अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 2 घंटे फोन पर बात करने के बाद दावा किया कि रूस और यूक्रेन सीजफायर पर बात करने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि, पुतिन भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि रूसी क्षेत्रों से वे अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाएंगे।
इससे पहले पिछले हफ्ते तुर्किए के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच पहली बार सीधी बातचीत हुई थी। हालांकि, इस बातचीत से कोई खास नतीजा नहीं निकला। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि वे पुतिन और जेलेंस्की से बात करेंगे। इस बातचीत के बाद ट्रंप ने दावा किया कि रूस और यूक्रेन सीजफायर पर तुरंत बातचीत करने के लिए राजी हो गए हैं। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि पुतिन अपनी कुछ मांगों को लेकर अड़े हैं।
पुतिन से बात करने के बाद ट्रंप ने मीडिया से कहा, 'मैंने उनसे कहा कि हम यह सब खत्म करने वाले हैं व्लादिमीर? हम यह खूनखराबा कम बंद करेंगे?' उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि हर हफ्ते 5 हजार सैनिक मर रहे हैं। शायद इससे भी ज्यादा। शहरों में लोग भी मारे जा रहे हैं।'
यह भी पढ़ें-- भारत के एक फैसले से बांग्लादेश को कैसे लगेगी 6570 करोड़ की चपत?
कैसे रही पुतिन और ट्रंप की बातचीत?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने बताया कि पुतिन के साथ उनकी बातचीत 'बहुत अच्छी' रही। उन्होंने लिखा, 'रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अभी-अभी दो घंटे की बातचीत पूरी हुई। मेरा मानना है कि बातचीत अच्छी रही। रूस और यूक्रेन तुरंत सीजफायर और उससे भी जरूर बात यह कि युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे। इसके लिए शर्तों पर दोनों पक्षों के बीच बात होगी।'
ट्रंप ने आगे कहा, 'रूस इस खूनखराबे के खत्म होने के बाद अमेरिका के साथ बड़े पैमाने पर कारोबार करना चाहता है और मैं इससे सहमत हूं। रूस के लिए बड़ी मात्रा में नौकरियां और संपत्ति बनाने का एक बढ़िया मौका है। इसी तरह यूक्रेन के पुनर्निर्माण में भी कारोबार फायदेमंद हो सकता है। रूस और यूक्रेन की बातचीत तुरंत शुरू होगी।'

ट्रंप ने बताया कि पुतिन से बातचीत के बाद उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, यूरोपीयन कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसल फ्रेडरिक मर्ज और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब से भी बात की। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच वेटिकन में बात हो सकती है।
ट्रंप ने कहा, 'हम यह सब रोकने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूरी तरह से खूनखराबा है।' उन्होंने कहा कि मैंने सैटेलाइट तस्वीरें देखी हैं जो 'भयावह और बहुत बुरी' हैं।
यह भी पढ़ें-- Apple अमेरिकी कंपनी है तो अमेरिका में क्यों नहीं बनाती iPhone?
पुतिन ने क्या कहा?
रूस की सरकारी मीडिया TASS के मुताबिक, पुतिन ने ट्रंप के साथ हुई बातचीत को 'सार्थक' बताया। पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत फिर से शुरू करने में अमेरिका के समर्थन के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया।
पुतिन ने कहा, 'ट्रंप ने सीजफायर पर अपनी स्थिति व्यक्त की और मैंने इस बात पर जोर दिया है कि रूस इस संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए खड़ा है। हमें बस शांति की ओर बढ़ने के सबसे प्रभावी रास्तों की जरूरत है।'
जेलेंस्की ने क्या कहा?
पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी फोन पर बात की। इस दौरान जेलेंस्की ने ट्रंप से रूस के बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर पर और प्रतिबंध लगाने को कहा। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि रूसी इलाकों से यूक्रेनी सैनिकों को वापस नहीं बुलाया जाएगा।