पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। ट्रंप की जीत के साथ ही उनकी चार साल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी हो रही है। उन्होंने 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीता था, लेकिन 2020 में ट्रंप को जो बाइडन ने सत्ता से बाहर कर दिया था। इस बार उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को शिकस्त दी है।
दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने अपने प्रचार अभियान के अंतिम दिन तक अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और परिणाम तय करने वाले स्विंग राज्यों में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। हालांकि 5 नवंबर को दिन के अंत तक सभी राज्यों में मतदान समाप्त हो गया। 6 नवंबर को वोटों की गिनती हो रही है, जिसमें ट्रंप को 279 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। वहीं, कमला हैरिस को ट्रंप के मुकाबले 223 इलेक्टोरल वोट ही मिले।
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 270 वोट चाहिए होते हैं। मगर, इन सबके बीच चुनावी रिजल्ट आने के बाद आगे क्या होगा? आइए यहां जानते हैं।
अभी नहीं होगी विजयी उम्मीदवार की घोषणा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद विजयी उम्मीदवार का आधिकारिक तौर पर नाम घोषित किया जाएगा। हालांकि, इसमें दिक्कत यह है कि विजयी उम्मीदवार की घोषणा तब तक नहीं की जाएगी जब तक इलेक्टोरल कॉलेज अपना वोट नहीं डाल देता।
लोकप्रिय वोट जीतने वाले को सभी इलेक्टोरल वोट
बता दें कि इलेक्टोरल कॉलेज अमेरिकी संविधान द्वारा स्थापित निर्वाचकों का एक ग्रुप है जो औपचारिक रूप से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है। ज्यादातर राज्यों में, इलेक्टोरल कॉलेज 'विजेता-सभी-लेता' (winner-takes-all basis) है के आधार पर काम करता है। इसका मतलब यह है कि जो उम्मीदवार किसी राज्य में लोकप्रिय वोट जीतता है, उसे उस राज्य के सभी इलेक्टोरल वोट मिलते हैं।
6 जनवरी, 2025 को होगी विजेता की घोषणा
इलेक्टोरल कॉलेज 17 दिसंबर 2024 को अपना वोट डालने वाला है और वोटों की आधिकारिक गिनती और पुष्टि 6 जनवरी को कांग्रेस द्वारा की जाएगी। इस तरह से 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की घोषणा 6 जनवरी, 2025 को की जाएगी।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह राष्ट्रपति का कार्यभार 20 जनवरी 2025 को संभालेंगे।