logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका में ड्रग, सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भारतीय मूल के कपल गिरफ्तार

FBI ने वर्जीनिया में भारतीय मूल के कपल कोशा शर्मा और तरुण शर्मा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक मोटल से ड्रग्स और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है।

Indian couple arrested in US

अमेरिका में गिरफ्तार भारतीय कपल, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने वर्जीनिया से भारतीय मूल के एक कपल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। FBI के अनुसार, 52 साल की कोशा शर्मा और 55 साल के तरुण शर्मा अपने मोटल रेड कार्पेट इन की तीसरी मंजिल पर ड्रग्स और सेक्स रैकेट चला रहे थे। वहीं, इसकी निचली मंजिलों पर आम लोग सामान्य रूप से आकर ठहरते थे, जिससे किसी को शक न हो।

 

यह गिरफ्तारी फेडरल और स्थानीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई रेड के बाद हुई। जांच एजेंसियों का कहना है कि आरोपियों की सभी आपराधिक गतिविधियों का केंद्र यही मोटल था।

 

यह भी पढ़ें: स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर, 21 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

 

तीन अन्य की गिरफ्तारी

कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, कई अंडरकवर ऑपरेशनों के बाद मोटल पर छापा मारा गया। मई 2023 से कोशा शर्मा, जिन्हें ‘मां’ या ‘ममा’ के नाम से जाना जाता था, और तरुण शर्मा जिन्हें ‘पॉप’ या ‘पा’ कहा जाता था, कोशा LLC के तहत इस मोटल को लीज पर लेकर चला रहे थे। इसका व्यावसायिक नाम रेड कार्पेट इन था।

 

इस मामले में मार्गो वाल्डन पियर्स, जोशुआ रोडरिक और रशार्ड पेरिश स्मिथ को भी अमेरिकी समय के अनुसार 15 जनवरी की सुबह गिरफ्तार किया गया। इन सभी पर फेंटानिल सहित कंट्रोल्ड सब्सटेंस की सप्लाई की साजिश का आरोप है। दोषी पाए जाने पर इन्हें कम से कम 10 साल की अनिवार्य जेल हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: गाजा में शांति लाने में मदद करेंगे PM मोदी? डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता

जांच एजेंसियों की कार्रवाई

FOX 5 की रिपोर्ट के अनुसार, FBI और प्रिंस विलियम काउंटी पुलिस ने डमफ्रीज रोड स्थित इस मोटल में चल रही सेक्स ट्रैफिकिंग और ड्रग्स सप्लाई की कई सालों तक जांच की। इसके बाद एक कोऑर्डिनेटेड ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की गई।

 

कोर्ट में दायर दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है कि मई से अगस्त 2025 के बीच प्रिंस विलियम काउंटी और FBI के एजेंटों ने कम से कम 9 बार मोटलों का दौरा किया। इस दौरान कम से कम 8 महिलाओं को जबरन इस गतिविधि में शामिल किया गया। आरोप है कि रशार्ड नाम का आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लड़कियों से यौन संबंध बनाने के लिए लोगों से 80 से 150 डॉलर तक वसूलता था।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap