5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुए थे और आज 24 नवंबर हो गया है, लेकिन वोटिंग की काउटिंग अभी भी जारी है। जी हां, यूएस राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैलिफोर्निया में वोटो की गिनती 19 दिन बाद भी चालू है।
इसी कड़ी में एक्स के मालिक एलन मस्क ने भारत के इलेक्टोरल सिस्टम की बात छेड़ दी। एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है कि भारत ने 640 मिलियन वोटों की गिनती महज एक दिन में ही निपटा दी और केलिफोर्निया में गिनती अभी भी जारी है।
एक्स पर यूजर ने शेयर किया था पोस्ट
दरअसल, एक्स पर एक यूजर ने एक पेपर किल्प शेयर किया जिसमें लिखा था कि कैसे भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती पूरी की। इस पोस्ट का कैप्शन था कि 'भारत में एक दिन में ही गिनती पूरी हो गई, जहां चुनाव की प्रमुख बातें बेईमाई नहीं है।'
जानकारी के लिए बता दें कि केलिफोर्नियां की कुल आबादी 39 मिलियन है। इसमें से 16 मिलियन लोगों ने 5 नवंबर को हुए मतदान में हिस्सा लिया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा करते है कि कैलिफोर्निया में अभी भी 3 लाख बैलेट्स की गिनती बाकी है।
क्यों लग रहा इतना समय
कैलिफोर्निया में वोटिंग अधिकत्तर मेल सिस्टम के जरिए होता है। इस वजह से गिनती में समय लगता है। बता दें कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। एसन मस्क ने न केवल ट्रंप का समर्थन किया बल्कि चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाया। वह अब तक 120 मिलियन डॉलर खर्च कर चुके है।