logo

ट्रेंडिंग:

'मनोरंजन की गारंटी है', Starship का टेस्ट फेल होने पर बोले एलन मस्क

एलन मस्क की कंपनी SpaceX की Starhship एक बार फिर टेस्ट में फेल हो गई है। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इसमें ब्लास्ट हो गया और इसका मलबा अटलांटिक महासागर में गिर गया।

starship

SpaceX Starship (Photo Credit: X@johnkrausphotos)

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX का Starship रॉकेट मिशन एक बार फिर फेल हो गया है। Starship की ये 7वीं टेस्ट फ्लाइट थी। इसकी लॉन्चिंग को लेकर सब एक्साइटेड थे लेकिन लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही इसमें ब्लास्ट हो गया।

कैसे हुआ फेल?

SpaceX ने बयान जारी कर Starship की टेस्ट फ्लाइट के फेल होने की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उड़ान के बाद रॉकेट से संपर्क टूट गया था, जिस कारण मिशन फेल हो गया। कंपनी ने बताया कि एसेंट बर्न के समय समस्या आई थी। मिशन का अपर स्टेज पूरा नहीं हो पाया। 


Starship को टेक्सास से लॉन्च किया गया था। SpaceX ने बताया कि उड़ान के कुछ देर बाद ही रॉकेट के 6 इंजन एक-एक करके बंद हो गए और साढ़े 8 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया। कंपनी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि रॉकेट के पिछले हिस्से में आग लग गई थी। इसके बाद रॉकेट का मलबा अटलांटिक महासागर में गिर गया।

आसमान से बरसे आग के गोले

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो Starship का ही है। वीडियो में दिख रहा है कि उड़ान के बाद रॉकेट में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद आसमान से आग के गोले बरसते दिख रहे हैं।

एलन मस्क ने क्या कहा?

SpaceX के मालिक एलन मस्क ने X पर इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सफलता अनिश्चित है लेकिन मनोरंजन की पूरी गारंटी है।'

 


SpaceX की Starship को NASA ने रिजर्व कर रखा है। इससे आने वाले समय में एस्ट्रोनॉट को चंद्रमा और अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा। मस्क का सपना है कि इसी रॉकेट से एक दिन कोई इंसान मंगल जाएगा। 

Related Topic:#Elon Musk

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap