गुरुवार को यूरोप घूमने गए एक भारतीय परिवार की इटली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह नागपुर के रहने वाले थे। उनका होटल का कारोबार था। इस हादसे में जावेद अख्तर और उनकी पत्नी नादिरा गुलशन दोनों की जान चली गई। भारतीय दूतावास ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है और कहा कि वे परिवार वालों और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।
55 साल के जावेद अख्तर महाराष्ट्र के नागपुर के एक जाने-माने होटल कारोबारी और उद्यमी थे। वे अपनी 47 साल की पत्नी नादिरा गुलशन और तीन बच्चों—बेटियों आरजू अख्तर (21), शिफा अख्तर और बेटे जजेल अख्तर के साथ यूरोप में छुट्टियां मनाने गए थे। यह परिवार नागपुर के सीताबुलडी फ्लाईओवर के पास गुलशन प्लाजा होटल का मालिक है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान: डेक्सट्रोमेथॉर्फन बैन, ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड, अब आगे क्या?
हादसा कैसे हुआ?
खबरों के मुताबिक, परिवार ने 22 सितंबर को फ्रांस से अपने यूरोप यात्रा की शुरुआत की थी और फिर इटली पहुंचा था। हादसा उस समय हुआ, जब वे एक नौ सीटों वाली मिनीबस में ग्रोसेटो के पास औरेलिया हाईवे पर जा रहे थे।
स्थानीय खबरों के अनुसार, हादसा एक वैन और एक मिनीबस के बीच टक्कर से हुआ, जिसमें एशियाई पर्यटक सवार थे। बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने खराब खड़ी वैन को टक्कर मार दी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। मिनीबस ड्राइवर और जावेद अख्तर व नादिरा गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटी के सिर में आई चोट
इस दुर्घटना में उनकी बेटी को सिर में भारी चोट आई। उन्हें ली स्कॉट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि शिफा और जेजेल को फ्लोरेंस और ग्रोसेटो में भर्ती कराया गया है।
जेजेल को जब होश आया तो उन्होंने लोकल हेल्पलाइन को फोन किया और सहायता मांगी। वहां के एक स्थानीय पोर्टल के मुताबिक सहायता भी थोड़ी देरी से आई। इसके बाद घायलों को उनकी गाड़ियों से निकाला गया। उनकी चोट को देखते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
दूतावास ने क्या कहा?
इटली में भारतीय दूतावास ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वह उनके परिवार को सहायता पहुंचा रहे हैं। दूतावास ने एक्स पर कहा, 'दूतावास ग्रोसेटो के पास हुई एक दुर्घटना में नागपुर के दो भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर अपनी हार्दिक और गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
यह भी पढ़ें: कफ सिरप, मौत और हंगामा, जांच के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या बताया?
हम घायल परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दूतावास परिवार और स्थानीय इतालवी अधिकारियों के संपर्क में है। हम परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।'