logo

ट्रेंडिंग:

यूरोपियन देशों को EU की चेतावनी, 72 घंटे का खाना-पानी पास रखें

जिन चीजों को अपने पास रखने की सिफारिश की गई है उनमें पानी, खाना, टॉर्च, पहचान पत्र, मेडिकल सप्लाई और शॉर्टवेव रेडियो है।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

यूरोपियन यूनियन ने करीब 45 करोड़ नागरिकों को चेतावनी देते हुए सावधान रहने को कहा है साथ ही अपील की है कि कम से कम 72 घंटे तक की इमरजेंसी सप्लाई अपने पास रखें। उन्होंने बढ़ी हुई युद्ध की परिस्थितियों, डिजिटल अटैक और पर्यावरणीय चुनौतियों के मद्देनजर ऐसा करने को कहा।

 

यह निर्देश तब आया है जब यूरोपियन यूनियन ने अपने सिक्युरिटी प्रोटोकॉल का फिर से अससेमेंट किया, खासकर अमेरिका की एंट्री के बाद बढ़ते हुए प्रेशर को देखते हुए।

यह भी पढ़ें-- इजरायल को धमकी, अमेरिका से टक्कर; कितना ताकतवर है हूती?

खाना-पानी पास रखने को कहा

बेवजह की परेशानी से बचने के लिए इस तरह की चेतावनी दी जा रही है। जिन चीजों को अपने पास रखने की सिफारिश की गई है उनमें पानी, खाना, टॉर्च, पहचान पत्र, मेडिकल सप्लाई और शॉर्टवेव रेडियो है। 

 

क्राइसिस मैनेजमेंट कमिश्नर हजदा लहबीब ने रणीतिक रिजर्व भी बना के रखने की बात की है। इनमें फायरफाइटिंग एयरक्राफ्ट, मेडिकल इक्विपमेंट, एनर्जी रिसोर्स, ट्रांसपोर्ट फेसिलिटी और स्पेश्लाइज्ड इक्पिवमेंट शामिल है।

 

यह भी पढ़ें-- हूती विद्रोहियों पर हमला करेगा अमेरिका? ट्रंप का वॉर प्लान हुआ लीक!

 

यूक्रेन-रूस युद्ध है कारण

18 पेज के इस डाक्युमेंट में कहा गया है कि अवांछित चुनौतियों, सिक्युरिटी को खतरे जैसे फैक्टर से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। इस असेसमेंट में खासतौर पर यूक्रेन-रूस युद्ध को ध्यान में रखते हुए किया गया है। 

 

बता दें कि ईयू ने कोविड-19 सहित रूस के भी दबाव का सामना किया है, क्योंकि रूस ने यूक्रेन का समर्थन करने की वजह से नेचुरल गैस पाइपलाइन को काट दिया था।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap